NEET Paper Leak Case: सुप्रीम कोर्ट में नीट पेपर लीक मामले में सुनवाई के दौरान एक ऐसा मामला सामने आया। जिसे सुनकर सब दंग रह गए । दरअसल सुनवाई के दौरान गुजरात के ऐसे केस का जिक्र किया गया, जिसे सुनकर सीजेआई चंद्रचूड़ भी हैरान रह गए। कोर्ट में जिस स्टूडेंट का जिक्र किया गया, उसे नीट परीक्षा में 720 में से 705 अंक मिले हैं।चौंकाने वाली बात ये है कि ये स्टूडेंट 12वीं परीक्षा में फेल हो गई।
वहीं शनिवार को NEET-UG के नतीजे केंद्र और शहर के अनुसार घोषित किए गए।जिसके बाद छात्रा के NEET और 12वीं के परिणाम एक ही नाम के साथ कुछ सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल हो गए। इसमें दोनों परिणामों के बीच का अंतर दिखाया गया था। एक तरफ NEET में छात्रा का स्कोर और दूसरी तरफ 12वीं में 700 में से केवल 352 अंक दिखाए गए थे।
12वीं में हो गई फेल
वहीं सूत्रों के मुताबिक इन परिणामों की वैधता की पुष्टि की है। अहमदाबाद के शिक्षा विभाग के शीर्ष सूत्रों ने खुलासा किया कि छात्रा ने अहमदाबाद के साइंस सिटी क्षेत्र में कोचिंग सेंटर से संबद्धित एक स्थानीय स्कूल में डमी छात्रा के रूप में पंजीकरण कराते हुए कक्षा 11 और 12 में कोचिंग क्लास में दाखिला लिया था। बोर्ड की मार्कशीट के अनुसार, छात्रा ने फिजिक्स में केवल 21, केमिस्ट्री में 31, बायोलॉजी में 39 और अंग्रेजी में 59 अंक प्राप्त किए थे। छात्रा ने कुल मिलाकर 700 में से 352 अंक प्राप्त किए और कक्षा 12 की परीक्षा में फेल हो गई।
Read more :जानें मंगला गौरी व्रत क्यों किया जाता है ?कैसे करें पूजन..
छात्रा के माता-पिता डॉक्टर
स्कूल सूत्रों ने पुष्टि की कि उसके माता-पिता जो डॉक्टर हैं। उनको छात्रा के खराब परिणामों पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया था। जिस कोचिंग सेंटर में उसने दाखिला लिया था, उसने बताया कि उसने कक्षा 12 के दौरान अपनी पढ़ाई में दो महीने बाद ही पढ़ाई छोड़ दी थी। एक डमी छात्रा के रूप में उसकी स्थिति के कारण, स्कूल को उसकी शैक्षणिक व्यस्तता के बारे में सीमित जानकारी थी।
कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा
उधर, कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने इस मामले में मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा, मोदी का एकलव्य आखिरकार गुजरात में ही मिला। 12वीं में फेल… लेकिन नीट में 720 में से 705 अंक…