Uttar Pradesh: समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष इं0 विनीत कुशवाहा के नेतृत्व में आज सैकड़ों नौजवानों ने नीट परीक्षा को निरस्त कर दूसरी एजेन्सी से परीक्षा (NEET exam) कराने और पेपर लीक वाली भाजपा सरकार (BJP government) को बर्खास्त किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस से नोकझोंक के बाद युवाओं को गिरफ्तार कर ईको गार्डन ले जाया गया। पुलिस ने इस दौरान दुर्व्यवहार भी किया जिसमें एक नौजवान का हाथ भी टूट गया।
Read More: Accident or Conspiracy Godhra का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च,रणवीर शौरी दिखेंगे वकील की भूमिका में
पुलिस ने लगाई बैरिकेडिंग
विनीत कुशवाहा के नेतृत्व में सैकड़ो नौजवान समाजवादी पार्टी कार्यालय (Samajwadi Party Office) से जब विधान सभा की ओर चलने लगे तो पुलिस ने गौतमपल्ली थाने के पास बैरिकेडिंग लगाकर उन्हे रोक लिया। विरोध में नौजवान धरने पर बैठ गए। पुलिस ने धरने से उठाने के लिए दुर्व्यवहार किया। यहां तक कि विधान सभा की पूर्व प्रत्याशी पूजा शुक्ला से भी अभद्रता की। पुलिस से नोकझोंक के बाद धरना दे रहे युवाओं को जबरन पुलिस ने पुलिस की बसों में भरकर इको गार्डन ले गए।
Read More: शाओमी ने भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया Redmi Note 13 Pro 5G का नया कलर वेरिएंट
ज्ञापन में कहा गया
राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में कहा कि नौजवानों में नीट परीक्षा (NEET exam) में धांधली को लेकर काफी आक्रोश है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी परीक्षा में धांधली पर विरोध जता चुके है। ज्ञापन में कहा गया है कि नीट परीक्षा से 24 लाख बच्चों का भविष्य जुडा हुआ है। जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से हर एक भर्ती का पेपर लीक हुआ है और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। ज्ञापन में नीट परीक्षा में पेपर लीक के लिए भाजपा सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई है।
Read More: UP महाकुंभ 2025 में दिखेगा AI टेक्नोलॉजी का कमाल,भीड़ कंट्रोल करने के लिए होगा इस्तेमाल
छात्र सभा के प्रदर्शन में कौन-कौन शामिल रहा ?
समाजवादी छात्र सभा के प्रदर्शन में गिरफ्तार प्रमुख युवाओं के नाम हैं पूजा शुक्ला, अनिल यादव मास्टर, अवनीश यादव, इमरान चौधरी, विक्रम परिहार, वैभव सैनी, विक्रम यादव, माधुर्य सिंह मधुर, शिवांशु तिवारी, राज साहनी, ममता शर्मा, कांची सिंह, सुनिधि यादव, कान्हा, शिवम सिंह, जाहिद, शुभम यादव, योगेश वर्मा, आयुष यादव, अखिलेश भारती, अभय यादव, राम प्रकाश मौर्य, अयाज अली, परवान आलम आदि।
Read More: दिल्ली HC ने Arvind Kejriwal को दिया बड़ा झटका,जमानत याचिका हुई खारिज