संदीप
Phalodi Satta Bazar Prediction: चाहे किक्रेट का मैदान हो या फिर चुनावी संग्राम हो.देश में इस वक्त सट्टे का बाजार गर्म है.कोई NDA को जीता रहा है तो कोई I.N.D.I.A पर दांव लगा रहा है.चुनावी विश्लेषकों के साथ-साथ अलग-अलग जगहों के सट्टा बाजार अपने-अपने दावे कर रहे हैं.इसी बीच देश के सबसे बडे़ फलोदी सट्टा बाजार ने देश और खास कर उत्तर प्रदेश के नतीजों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.इस रिपोर्ट में जानते है फलोदी सट्टा बाजार सपा-कांग्रेस को यूपी में कितनी सीटें दे रहा है?
Read More: 7 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग जारी,देखें 1 बजे कितना हुआ मतदान ?
राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत की भविष्यवाणी कर रहे
लोकसभा चुनाव 2024 के 6 चरणों के मतदान के बाद राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं. इसी बीच देश के सबसे चर्चित सट्टा बाजार में भी “देश में किसकी सरकार बनेगी” की भविष्यवाणियों शुरू हो चुकी हैं.फलोदी सट्टा बाजार ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा कर दिया है लेकिन यूपी में और ज्यादा चौकाने वालो दावे सामने आये है.
‘भारतीय जनता पार्टी की मजबूती का दावा’
डिजिटल युग में ऑनलाइन सट्टा कारोबार तेजी के साथ बढ़ रहा है.देश में आजकल कई सट्टा कारोबार ऑनलाइन ऐप और वेबसाइट से संचालित हो रहे हैं लेकिन ये सभी गैर-कानूनी हैं. इन्हीं में से एक है फलोदी सट्टा बाजार .राजस्थान में एक छोटा सा जिला है- फलोदी. यहां से चलने वाला सट्टा बाजार पूरे देश में मशहूर है. इसे ही फलोदी सट्टा बाजार कहते हैं.चाहे किक्रेट का मैदान हो या फिर सियासी घमासान हो कई बार फलोदी सट्टा बाजार के अनुमान बिल्कुल सटीक निकलते हैं.
फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी और सट्टेबाजी का बाजार भारतीय जनता पार्टी की मजबूती का दावा कर रहा है. इसके मुताबिक बीजेपी गठबंधन को 304 से 306 सीटें मिल सकती है. वहीं कांग्रेस के लिए केवल 50 सीटों पर जितने का दावा किया जा रहा है.सट्टा बाजार के मुताबिक, यूपी में बीजेपी को 80 सीटों में से 62 से 65 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है.
Read More: IndiGo फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी,क्रू मेंबर को मिली एक चिट्ठी
यूपी में BJP को कितनी सीटें?
लोकसभा चुनाव के नतीजो का सबको इंताजार है. इससे पहले सभी के मन में एक ही सवाल है कि आखिरी इस चुनाव में किसकी जीत होगी.इस बीच राजस्थान के फलोदी जिले के सट्टा बाजार के सटोरियों का आकलन और भविष्यवाणी सामने आई है.फलोदी सट्टा बाजार के अब तक के अुनमान के मुताबिक यूपी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को ज्यादा सीट मिलती दिखाईं दे रहीं थी, लेकिन नए अनुमान में समीकरण बदले हुए दिखाई पड़ रहे हैं.अब तक अनुमान के मुताबिक बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव का परिणाम को ही रिपीट करती नजर आ रही थी लेकिन अब बीजेपी की सीटें कम होती दिख रही हैं.
फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान..
फलोदी सट्टा बाजार ने नई भविष्यवाणी में कहा है कि इस बार बीजेपी को उत्तर प्रदेश में 55 से 65 सीट मिल रही हैं, जबकि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन सूबे में मजबूत होता दखाई दे रहा है.कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को राज्य में 15-25 सीटें जीतने का अनुमान है. देश के सबसे चर्चित फलोदी सट्टा बजार का अनुमान हर चरण के चुनाव के साथ बदल रहा है. 13 मई को सट्टा बाजार की ओर जारी अनुमान में कहा गया था कि भाजपा को इस बार आम चुनाव में करीब 300 सीटें मिल रही हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी को महज 40 से 42 सीटे मिलने का अनुमान लगाया गया था.
‘BJP का ग्राफ नीचे और कांग्रेस की सीटों में इजाफा’
करीब एक हफ्ते बाद सामने आए फलोदी सट्टा बाजार के नए अनुमान में बीजेपी का ग्राफ 300 सीटों से नीचे गिर गया और कांग्रेस की सीटों में इजाफा हो गया. हालांकि, सट्टा बाजार के आकलन और भाजपा के दावे का पता 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम के दिन ही पता चलेगा. सट्टा बाजाार में सीटों को लेकर होने वाले सौदों का अपना गणित है. राजनैतिक दलों और प्रत्याशियों की जीत के भाव अलग-अलग कारणों के चलते बदलते रहते हैं। चुनाव में हार-जीत के आकलन का प्रत्याशी का चेहरा, समर्थकों की चुनावी सभा में भीड़ व जातीय सहयोग, वोटिंग प्रतिशत के साथ पार्टी के ओहदे को ध्यान में रखते हुए भाव तय किए जाते हैं.
Read More: BJP के स्टार प्रचारक UP के सीएम ने देशभर में बनाया माहौल,65 दिनों में की 200 से ज्यादा जनसभाएं