NDA Meeting Today: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए है. इस बार के नतीजों ने सभी को चौंका कर रख दिया है. खासतौर पर बीजेपी के लिए इस बार के नतीजे बेहतर नहीं आए. सीटों के आंकडे में भले ही बीजेपी को ज्यादा सीटें मिली हो,लेकिन फिर भी रकार बनाने के लिए भाजपा अकेले बहुमत से अभी भी बहुत दूर है. चुनावी नतीजे आने से पहले पार्टी 400 पार का ताल ठोक रही थी,लेकिन परिणाम आने के बाद बीजेपी की सभी उम्मीदों पर पानी फिर गया.
Read More: ‘भगवान का ऐसा प्रकोप लगा कि अयोध्या और चित्रकूट भी हार गए’ BJP पर अफजाल अंसारी ने कसा तंज
NDA की संसदीय बोर्ड की बैठक
अब आलम यह हो गया है कि बीजेपी को इस सरकार बनाने के लिए नीतीश कुमार और चंद्र बाबू नायडू का सहारा लेना पड़ रहा है. इसके साथ ही यह भी डर सता रहा है कि कहीं इन दोनों नेताओं ने भाजपा का साथ छोड़ दिया तो बीच रास्ते में ही सत्ता से हाथ धोना पड़ सकता है.हालाकिं नीतीश कुमार और चंद्र बाबू नायडू ने समर्थन दे दिया है. यहीं वजह है कि लगातार दिल्ली में बैठकों का सिलसिला जारी है. आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) संसद के केंद्रीय कक्ष में अपने नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक आयोजित करने वाला है.
महागठबंधन की ओर से सरकार बनाने पर चर्चा होगी
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में महागठबंधन की ओर से सरकार बनाने पर चर्चा होगी. 2024 के लोकसभा चुनावों में एनडीए ने 293 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. हालाकि, भाजपा इस बार के चुनाव में केवल 240 सीटें हासिल करने में सफल रही, जो 2019 की तुलना में बहुत कम है. इससे पहले बुधवार को एनडीए में शामिल दलों के नेताओं ने बैठक की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुना. पीएम मोदी ने बाद में कहा कि हमारे मूल्यवान एनडीए सहयोगियों से मुलाकात हुई। एनडीए विकसित भारत के निर्माण की दिशा में काम करेगा.
Read More: अमेरिका ने T20 World Cup 2024 में सुपर ओवर में पाकिस्तान को हराया
मंत्री पद की मांग की अटकलें तेज
आपको यहां पर बता दे कि बुधवार की बैठक में ही सहयोगी दलों को यह बता दिया गया था कि मंत्रिमंडल में बंटवारे को लेकर ऐसा फार्मूला तैयार कर लिया जाएगा जिस पर सहमति होगी. अपुष्ट सूत्रों के अनुसार, किसी नंबर फार्मूले की बजाय सभी सहयोगी दलों को उचित प्रतिनिधित्व देने की योजना है. ऐसे में जिस दल के पास पांच तक सदस्य है उन्हें एक मंत्री पद और उनसे ज्यादा वाले जदयू और तेदेपा को तीन तीन मंत्री पद दिया जा सकता है. हालांकि, फिलहाल इस बात की अटकलें तेज चल रही है कि इन दलों की ओर से चार मंत्री पद मांगा गया है और तेदेपा की ओर से लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी भी मांगी गई है. इन मांगों को दोनों दलों में से किसी ने भी औपचारिक रूप से नहीं बताया है.
जेपी नड्डा के आवास पर हुई लंबी बैठक
बताते चले कि भाजपा सूत्रों के अनुसार भी अभी तक इन दलों की ओर से कोई मांग नहीं रखी गई है. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर भी लंबी बैठक हुई. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। इस बैठक में तैयारियों के साथ ही चुनावी समीक्षा भी हुई.
Read More: दूसरी जीत से परिवार की राजनीतिक विरासत को रखा बरकरार,Dimple Yadav ने गढ़ दिया जीत का नया कीर्तिमान