Union Budget 2024: संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को मोदी सरकार (Modi government) के तीसरे कार्यकाल का लेखा जोखा लोकसभा में पेश कर दिया.वित्त मंत्री ने सदन में बताया अगले 5 साल में सरकार किन बड़ी योजनाओं पर कितना पैसा खर्च करने वाली है और किन राज्यों को कितना फंड सरकार को विकास परियोजनाओं के लिए दिया जाएगा इसका पूरा हिसाब-किताब सदन में बताया.आज बुधवार को संसद के मॉनसून सत्र का तीसरा दिन है जहां बजट को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया.विपक्षी गठबंधन इंडिया ने केंद्रीय बजट में राज्यों के साथ भेदभाव के आरोप को लेकर सदन के भीतर और बाहर विरोध प्रदर्शन किया.कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के आवास पर मंगलवार को हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया।
Read More: Rajouri आतंकी हमले में शहीद हुए Hathras के सुभाष चंद्र,15 दिन पहले ही लौटे थे ड्यूटी पर
बजट को लेकर विपक्षी सांसदों की बैठक
विपक्षी इंडिया गठबंधन की ओर से इस बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi),कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी,पार्टी महासचिव जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल,राष्टवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार,डीएमके नेता टी.आर बालू,शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत,टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन,आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा और कई अन्य दलों के प्रमुख नेता भी रहे.मंगलवार को कांग्रेस सांसदों के साथ हुई बैठक में राहुल गांधी ने सदन में सभी नेताओं को बोलने का समय मिलने की इच्छा जताई और कहा कि,मैं सदन में एक बार स्पीच दे चुका हूं इसलिए मेरा बोलना ज्यादा जरूरी नहीं….
Read More: ‘मैं दिल से बोल रहा हूं, लोग दिमाग से बोलते हैं’ हरियाणा के पूर्व मंत्री Anil Vij का छलका दर्द
विपक्ष ने बजट में राज्यों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा,पार्टी के सभी सांसद हर एक मुद्दे पर अपनी राय रखें.सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी बजट पर बोलने के इच्छुक नहीं लेकिन पार्टी नेताओं ने इच्छा जताई कि,सदन में नेता प्रतिपक्ष की ओर से बजट पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बोले.वहीं केंद्रीय बजट में सरकार की ओर से राज्यों को दिए गए फंड को लेकर अब राजनीति शुरु हो गई है.बजट में कांग्रेस ने सरकार के ऊपर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को लेकर भेदभाव का आरोप लगाया है.तेलंगाना से कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि,आंध्र प्रदेश को बजट का मुख्य हिस्सा मिला है जबकि तेलंगाना को बजट में कुछ नहीं मिला है।
Read More: Bihar के NDA नेताओं ने वित्त मंत्री से मिलकर बजट के लिए जताया आभार,विशेष पैकेज दिए जाने की रखी मांग
लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा
सपा सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बजट में उत्तर प्रदेश के बाढ़ का जिक्र ना करने का सरकार पर आरोप लगाया है.कांग्रेस नेताओं की तरह सपा ने भी सरकार पर बजट में राज्यों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है.संसद भवन में आज मॉनसून सत्र के तीसरे दिन पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं के साथ एक अहम बैठक की.बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल रहे.संसद के दोनों सदनों की आज सुबह कार्रवाई की शुरुआत में ही विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा और लोकसभा दोनों जगहों पर जमकर हंगामा किया विपक्षी सांसदों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.विपक्षी सांसदों के हंगामे को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आपत्ति जताई और कहा कि,विपक्ष का सदन के भीतर इस तरह से हंगामा करना गलत है।
Read More: Ghazipur News: बहन को अनजान लड़के के साथ देख आपा खो बैठा भाई..कुल्हाड़ी से काटी गर्दन