Budget 2024: लोकसभा की कार्यवाही के दौरान केंद्रीय मंत्री और जेडीयू सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह भड़क गए। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सत्ता संभालने का मौका दिया। पीएम मोदी की उपलब्धि है कि आजादी के बाद किसी को केवल दूसरी बार लगातार तीसरी बार सत्ता संभालने का मौका मिला है। देश की इस सच्चाई को विपक्ष नहीं पचा पा रहा है। हमारा एक परामर्श है कि सच्चाई को जितना जल्दी स्वीकार कर लेंगे, उसे पचा पाएंगे।
इसके बाद जब विपक्ष का हंगामा करने लगा तो गुस्से से आगबबूला होकर ललन सिंह ने कहा कि आप बोल रहे हैं तो आपका चरित्र भी आपको बता देते हैं। जब हम आपके साथ थे तो आप हमको लाश समझकर गिद्ध की तरह नोचने का काम करते थे। इसके कारण हमने आपसे हाथ जोड़ लिया था। ललन सिंह का इशारा कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के साथ उनकी पार्टी जदयू के साथ थोड़े वक्त के लिए किए गए गठबंधन की ओर था।
Read more :कारगिल विजय दिवस पर PM Modi ने किया वीरों को नमन, अग्निपथ योजना पर विपक्ष को लगाई लताड़
“PM मोदी को तीसरी बार देश की सत्ता संभालने का मौका मिला”
बजट भाषण पर चर्चा के दौरान केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि सरकार के संकल्प को दर्शाने वाला बजट है। पिछले तीन दिनों से से सदन में जो चर्चा हो रही है उसे देखकर यही लग रहा है कि यह बजट भाषण पर चर्चा के बजाय नरेंद्र मोदी के आलोचना पर चर्चा हो रही है। पूरे विपक्ष के भाषण का जो टोन है उससे यही लगता है कि इन्हें नरेंद्र मोदी का चेहरा पसंद नहीं आ रहा है।
ये उनसे नफरत कर रहे हैं। लेकिन क्या करेंगे, इस देश की जनता उन्हें पसंद किया है। आजादी के 60 साल के बाद मोदी की उपलब्धता है कि तीसरी बार देश की सत्ता संभालने का मौका मिला है। ये लोग सच्चाई नहीं पचा पा रहे हैं।उन्होंने कहा कि कुछ दिन हम लोग इनके साथ भी थे। वहां जाकर पता चला कि ये लोग गिद्ध की तरह लाश नोचते थे। ये लोग गठबंधन के अंदर लॉबी बनाते थे, इसलिए हमलोग इधर चले आ गए। गौरव गोगोई समेत तमाम लोगों को जानना चाहिए कि लूडो में 99 का आंकड़ा बहुत खराब होता है। वहां जब सांप काटता है तो सीधे नीचे आ जाते हैं।
Read more :Kargil Vijay Diwas 2024: कैप्टन विक्रम बत्रा की वीरता और बलिदान की महाकथा…
“हमारा हो या टीडीपी का, ये फेवीकॉल का अलायंस है”
ललन सिंह ने आगे कहा कि ये लोग बार-बार कह रहे हैं कि रोजगार पर चर्चा नहीं हो रही है। इन्हें नहीं दिख रहा है कि बजट में रोजगार सृजन की बात की गई है। मोदी जी ने इस बजट के माध्यम से पहली गुगली फेंकी है, जिसपर ये लोग बोल्ड हो गए हैं। ये तो अभी पहला साल है। पांच साल बाद आप लोग मैदान में कहीं नहीं नजर आएंगे। बार-बार चर्चा हो रही है कि दो राज्यों बिहार और आंध्र प्रदेश पर ध्यान दिया गया है। ये लोग कह रहे हैं कि सरकार बचाने की कोशिश की गई है। ये प्रीपोल एलायंस है। हमारा हो या टीडीपी का हो, ये फेवीकॉल का अलायंस है। आज जेडीयू हो या टीडीपी हो, ये प्रीपोल अलायंस है।
हरियाणा भारत का हिस्सा नहीं..-कांग्रेस
वहीं ललन सिंह के इस बयान पर रोहतक के कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने बार बार कहा कि कुमारी शैलजा और जयप्रकाश जी ने बार बार केवल हरियाणा की बात की। क्या केंद्रीय बजट के लिए हरियाणा भारत का हिस्सा नहीं है। इसपर ललन सिंह ने बेहद अग्रेसन में जवाब दिया।