NCRTC अगर आपको भी Short Film बनाना अच्छा लगता है आप है इसके शौकीन हैं, तो आपके पास एक शानदार अवसर है। दरसअल, नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) ने नमो भारत शॉर्ट फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। जिसमें फिल्म और कंटेंट क्रिएटर्स को अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का मौका मिलेगा। इस प्रतियोगिता में किसी भी क्षेत्र के कंटेंट क्रिएटर और फिल्म निर्माता हिस्सा ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदकों को नमो भारत शॉर्ट फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता के साथ pr@ncrtc.in पर ईमेल करना होगा।
Read More:Sabarmati Report: पीएम मोदी ने फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’ की करी सराहना, कहा- ‘अच्छा है सच सामने आ रहा है’
कुछ रचनात्मकता दिखाने का मिलेगा मौका
Namo Bharat Short Film में फिल्म और कंटेंट बनाने वालों को अपनी रचनात्मकता दिखाने का अवसर दिया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कोई भी शामिल हो सकता है। चाहे आप किसी कॉलेज के छात्र हों, कंटेंट क्रिएटर या, फिल्म निर्माता हों। इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता में आपको एक शॉर्ट फिल्म या रील बनानी होगी।
प्रतियोगितााओं की शर्ते
आपको इंस्टाग्राम रील्स बनाकर या यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पैसे कमाने है। तो आपको नई और आधुनिक नमो भारत ट्रेन और क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) स्टेशन का इस्तेमाल करना होगा। आपकी रील में नमो भारत ट्रेन और क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम स्टेशन का दृश्य(Scene) जरूर होना चाहिए। मगर इसके लिए कोई निश्चित स्टाइल या कहानी नहीं है। बल्कि वीडियो में आप अपनी अनोखी रचनात्मकता दिखा सकते हैं।
Read More: आखिर Nayanthara ने Dhanush से क्यों मांगी माफी ? साउथ सिनेमा में हलचल तेज
शूटिंग होगी मुफ्त
मिली जानकारी के मुताबिक, RRTS स्टेशनों और नमो भारत ट्रेनों की शूटिंग, रील बनाने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होगा। यह पूरी तरह से मुफ्त है।
कैसी होनी चाहिए वीडियो ?
आप इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, तो आप अपनी फिल्म या रील को हिंदी और अंग्रेजी में वैकल्पिक (optional) Subtitled के साथ भेज कर सकते हैं। यह वीडियो MP4 या MOV फॉर्मेट में होना चाहिए। इसका रेजोल्यूशन 1080p होना चाहिए। 20 दिसंबर, 2024 तक आपके पास वीडियो शूट करने का मौका है।
Read More:The Great Indian Kapil Show: क्या अर्चना पूरन सिंह को रिप्लेस करेंगे सिद्धू, तीसरे सीजन में होगी वापसी? कपिल के सामने रखी शर्त…
कहा करें शेयर ?
Namo Bharat Short Film निर्माण प्रतियोगिता के लिए विषय के साथ आपको वीडियो शेयर करना होगा। आपको pr@ncrtc.in पर ईमेल भेजना होगा। ईमेल में आपको अपना पूरा नाम, संक्षिप्त सारांश (Brief Summary०) और अपनी फिल्म का समय भी लिखना होगा। इस प्रतियोगिता में तीन विजेताओं का चुनाव किया जाएगा। पहले स्थान पर आने वाले को 1,50,000 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। दूसरे स्थान पर आने वाले को 1,00,000 रुपये और तीसरे स्थान पर आने वाले को 50,000 रुपये नकद मिलेंगे।