NCRB Report : UP सरकार अपराध कम होने का दावा करती है , लेकिन NCRB की रिपोर्ट के आंकड़े कुछ और ही बयां कर रही है। (NCRB) की रिपोर्ट के आंकड़े के मुताबिक महिलाओं के खिलाफ अपराध सबसे अधिक दर्ज की गई। वहीं 28 राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश महिलाओं के खिलाफ अपराध मामले में नंबर वन पर है, यहां पर महिलाओं के खिलाफ सबसे अधिक अपराध दर्ज किए गए हैं। इस बीच महिलाओं के खिलाफ अपराध के रिपोर्ट के आंकड़े को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने BJP सरकार को जमकर हमला बोला है।
Read more : ‘जहां भागेंगे वहां पहुंच जाएगा कानून’ ED के समन पर केजरीवाल के पेश नहीं होने पर BJP का पलटवार
ये है NCRB की रिपोर्ट के आंकड़े ..
बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 65,743 मामले दर्ज किए गए, वहीं महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर आता है, जहां 45,331 मामले और तीसरे नंबर पर राजस्थान में 45,058 मामले दर्ज किए गए। जबकि साल 2021 में यूपी में महिलाओं के खिलाफ 56,083 अपराध के मामले दर्ज किए गए, इसके बाद राजस्थान 40,738 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर रहा था। NCRB रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 में देशभर में महिलाओं के खिलाफ कुल 445,256 अपराध के मामले दर्ज किए गए, जो 2021 में दर्ज 428,278 से चार प्रतिशत अधिक है। इनमें से ज्यादातर मामले पति या उसके रिश्तेदारों द्वारा मारपीट के आते हैं। इसके बाद अपहरण, रेप जैसे मामले भी शामिल हैं।
अखिलेश यादव ने कसा तंज..
वहीं महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर आई NCRB की रिपोर्ट पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने UP के CM योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा और कहा कि- बीजेपी इस तथ्य को दबा नहीं सकती हैं, अब जब ये समाचार है कि उप्र ‘महिलाओं के खिलाफ अपराधों’ में नंबर वन पर है तो भाजपा सरकार ये कुतर्क देगी कि जब उप्र की जनसंख्या सबसे ज़्यादा है तो अपराध भी सबसे ज़्यादा होंगे, तो ऐसे में जनता ये कहेगी कि अगर जनसंख्या सबसे ज़्यादा है तो संसाधन भी तो सबसे ज़्यादा हैं, भाजपा ऐसी बचकानी दलीलों से महिलाओं के ख़िलाफ़ हो रहे अपराधों के सत्य और तथ्य को दबा नहीं सकती।