Haryana News: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद अपने खोए आत्मविश्वास को हासिल करने में बड़ी सफलता पाई है।हरियाणा में भाजपा लगातार तीसरी बार अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है जिसको लेकर पार्टी की ओर से तैयारियां भी शुरु कर दी गई हैं पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का नाम भी लगभग फाइनल है पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के केंद्र में मंत्री बनने के बाद इस बार पूरे 5 साल के कार्यकाल के लिए नायब सिंह सैनी को फिर से राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।
Raed more :UP Road Accident:वाराणसी में भीषण सड़क हादसा: डंपर से भिड़ी कार, पति-पत्नी समेत चार की मौत
15 अक्टूबर को होगा हरियाणा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह
मुख्यमंत्री के तौर पर नायब सिंह सैनी का शपथ ग्रहण समारोह 15 अक्टूबर को निर्धारित है 15 अक्टूबर को सीएम नायब सिंह सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे पंचकूला के परेड ग्राउंड में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों की शुरुआत हो चुकी है पंचकूला के डिप्टी कमिश्नर की अगुवाई में 10 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जिम्मा पंचकूला के डिप्टी कमिश्नर संभालेंगे।
पंचकूला के परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह प्रस्तावित
15 अक्टूबर को पंचकूला में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की इसके बाद उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात की थी।इस बीच हरियाणा में नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले मंत्रिमंडल गठन को लेकर भी चर्चाओं का दौर शुरु हो चुका है सीएम नायब सिंह सैनी की कैबिनेट में कौन-कौन से नए मंत्री होंगे इसको लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से शीर्ष मंथन किया जा रहा है।
Raed more :Noel Tata बन सकते हैं Tata Trusts के नए चेयरमैन, मेहली मिस्त्री भी दौड़ में शामिल
सीएम सैनी समेत होंगे 14 कैबिनेट मिनिस्टर
हरियाणा सरकार में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत अधिकतम 14 कैबिनेट मंत्री हो सकते हैं पार्टी को 3 निर्दलीय विधायकों ने भी अपना समर्थन दिया है ऐसे में निर्दलीय में से एक विधायक को भी मंत्री बनाने की बात कही जा रही है।जिन निर्दलीय विधायकों ने भाजपा को अपना समर्थन दिया है उसमें सावित्री जिंदल,देवेंद्र कादियान और राजेश जून का नाम शामिल है इन सभी नामों को लेकर भी पार्टी में मंथन चल रहा है।
Raed more :Gorakhnath मंदिर में CM योगी ने की मातृ शक्ति की आराधना, ऐसे किया कन्या पूजन..
कांग्रेस कर रही हार के कारणों की समीक्षा
आपको बता दें कि,90 विधानसभा सदस्यों वाले हरियाणा में भाजपा ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस को यहां 37 सीटों पर जीत मिली है।हरियाणा के चुनावी नतीजे कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है जिसको लेकर कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसके लिए हरियाणा कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है उन्होंने कहा कि,चुनावी में मिली हार के पीछे पार्टी नेताओं का निजी स्वार्थ पार्टी हित से आगे आ गया इसलिए हरियाणा में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।