छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने नापाक हरकत को अंजाम देते हुए जवानों की एक बख्तरबंद गाड़ी को अपना निशाना बनाया जिसमें ड्राइवर समेत 9 जवानों के शहीद होने की खबर सामने आई है।बताया जा रहा है कि,पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने बीजापुर के कुटरु नाले इलाके में बारुदी सुरंग बिछाया था जहां जवान इलाके की सर्चिंग के बाद अपने कैंप में वापस लौट रहे थे जिस गाड़ी से जवान वापस जा रहे थे नक्सलियों ने उस गाड़ी को अपना निशाना बनाते हुए आईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया।
Read More:Digital Arrest कर 49 लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बीजापुर में नक्सलियों की कायराना हरकत
नक्सलियों की ओर से किये गए इस धमाके की गूंज पूरे राज्य में सुनाई दी है बीजापुर के कुटरु इलाके में नक्सलियों ने जवानों की बख्तरबंद गाड़ी को अपना निशाना बनाया गाड़ी के ऊपर आईडी से ब्लास्ट किया गया धमाके में 9 जवान शहीद हो गए जबकि कई अन्य गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं।हमले की पुष्टि बस्तर रेंज के आईजी ने की है।
आईडी ब्लास्ट में ड्राइवर समेत 9 जवान शहीद
बीजापुर में नक्सलियों द्वारा किए हमले पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा,नक्सलियों के खिलाफ जब-जब बड़े ऑपरेशन किए जाते हैं वे इस तरह की कायराना हरकत करते हैं छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद के खिलाफ जो कदम उठा रही है उसे और तेज करेगी सरकार डरने या झुकने वाली नहीं है,इनके खिलाफ कठोरता से कार्रवाई जारी रहेगी।
Read More:Chhattisgarh में कार-ट्रक की भीषण टक्कर में 5 युवकों की मौत, तेज रफ्तार बनी मौत की वजह
उपमुख्यमंत्री ने कहा,नक्सल मुक्त होगा छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बीजापुर आईडी विस्फोट पर कहा, बीजापुर से नक्सलियों की कायराना हरकत की जानकारी आई है।यह नक्सलियों की कायराना हरकत है उनके द्वारा हताशा, निराशा में की गई कार्रवाई है।इन जवानों की शहादत जाया नहीं जाएगी और बहुत जल्द छत्तीसगढ़,बस्तर नक्सल मुक्त होगा।
एक सप्ताह में 8 नक्सली मुठभेड़ में ढेर
आपको बता दें कि,छत्तीसगढ़ में नए साल 2025 में 6 दिनों में यह तीसरा नक्सली हमला है इससे पहले गरियाबंद जिले में 3 जनवरी को 3 नक्सली मुठभेड़ में ढेर हो गए थे 4 जनवरी को दंतेवाड़ा में मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए थे।छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इससे पहले कई मौकों पर छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद और नक्सलियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई कर राज्य से नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने का दावा कर चुके हैं।