Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर लगाम लगाने के लिए बीते कई महीनों से केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से एक के बाद एक कई ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है. गृह मंत्री अमित शाह का साफ कहना है कि,छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में वो नक्सलियों को पूरी तरह से समाप्त कर देंगे जिससे राज्य के नक्सलवादी इलाकों का भी अन्य राज्यों की तरह विकास हो सके.नक्सलवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई लगातार जारी है लेकिन सुरक्षाबलों के ऊपर हमला करने में भी नक्सली पीछे नहीं हैं.नक्सलियों की ओर से सुरक्षाबलों के ऊपर हमला किया जा रहा है.इस कड़ी में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा में नक्सलियों ने ट्रक को आईईडी विस्फोट से उड़ा दिया है।
Read More: घरेलू कलह से तंग आकर स्पोर्ट्स टीचर ने की आत्महत्या, पहले काटी हाथ की नस फिर फंदे पर लटका
नक्सलवादियों के हमले में 2 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा में नक्सलियों द्वारा किए गए इस विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) की विशेष इकाई कोबरा के दो जवान शहीद हो गए हैं.पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि,राजधानी रायपुर से 400 किमी दूर ये घटना सिलगेर और टेकलगुडेम शिविरों के बीच टिम्मापुरम गांव के पास दोपहर करीब 3 बजे हुआ है.सुरक्षाबलों के ऊपर हुए इस हमले को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि,हमले में जो 2 जवान शहीद हुए उनके नाम विष्णु आर और शैलेंद्र है बाकी सभी जवान सुरक्षित हैं.शहीद जवानों के शवों को मौके से निकाला जा रहा है और इसकी जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है।
Read More: ‘छात्रों की मेहनत पर पानी फेर रही..यह सरकार हर मोर्चे पर विफल’अखिलेश यादव ने BJP पर कसा तंज
सीएम विष्णुदेव साय ने जताया दु:ख
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है…सुकमा जिले के टेकलगुडेम में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 2 कोबरा जवानों के निधन की दुखद खबर आ रही है.ईश्वर से दिवंगत जवानों की आत्मा की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.उन्होंने कहा,बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं.
जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी,नक्सलवाद के खात्मे तक हम चुप नहीं बैठेंगे।आपको बता दें कि,इससे कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया था जहां सुरक्षाबलों ने जंगल में माओवादियों के ठिकानों पर छापेमारी की और वहां से विस्फोटकों का जखीरा भी बरामद किया ये जानकारी पुलिस ने 15 जून को दी थी।
Read More: सपा की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल का हुआ जोरदार स्वागत