लखनऊ : ब्यूरोक्रेसी में खास पहचान रखने वाले आईएएस नवनीत सहगल अपने 35 साल के प्रशासनिक सेवा पूरी करके सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए.वर्तमान में वह यूपी में अतिरिक्त मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण का कार्यभार संभाल रहे थे. आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल मायावती से लेकर अखिलेश और योगी आदित्यनाथ तक की कोर टीम में रहे हैं.
READ MORE : आज पुणे दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी …
यूपी कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हें नवनीत
ट्रेनिंग के बाद उनकी पहली पोस्टिंग साल 1991 में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट देहरादून के पद पर थी. उसके बाद वह हरिद्वार डेवलपमेंट अथारिटी के वीसी भी रहे. साल 2007 से लेकर 2012 तक मायावती के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान वो सीएम के सचिव रहे फिर साल 2014 में अखिलेश की कोर टीम में शामिल हुए और सूचना विभाग के प्रमुख बने. इसी के साथ साल 2017 में योगी आदित्यनाथ की सरकार के आने के बाद इन्होंने खादी विभाग की जिम्मेदारी संभाली. कुछ सालों बाद एक बार फिर उनकी वापसी हुई सूचना विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव के तौर पर जिम्मेदारी संभाली. साल 2022 में फिर से उन्हें वहां से हटा कर खेल विभाग की जिम्मेदारी दी गई.
READ MORE : जानें क्यों मनाया जाता है National Doctors Day..
कौन हैं नवनीत सहगल
वर्ष 1963 में पंजाब के फरीदकोट में पैदा हुए नवनीत सहगल की शुरुआती शिक्षा-दीक्षा हरियाणा में हुई क्योंकि इनके पिता यहीं नौकरी करते थे. अंबाला से दसवीं कक्षा पास करने के बाद सहगल ने भिवानी में रहकर इंटरमीडियट परीक्षा उत्तीर्ण की. वर्ष 1982 में 19 साल की उम्र में सहगल ने बीकॉम पास किया.
ये सिविल सर्विस में जाना चाहते थे लेकिन उम्र नहीं हुई थी. इसके बाद सहगल ने चार्टेड एकाउंटेंटशिप (सीए) कोर्स में दाखिला लिया. 1986 में उन्होंने सीए कोर्स पूरा कर लिया. इसके अगले साल इन्होंने कंपनी सेकेटरीशिप का कोर्स भी पूरा कर लिया. सीए करने के बाद वर्ष 1986 में सहगल ने प्रैक्टिस और साथ में सिविल सर्विसेज की तैयारी भी शुरू कर दी. बड़ी कंपनियों के कंसल्टेंट के तौर पर सहगल ने देश में कई नई फैक्ट्रियों की शुरुआत कराई.