Navankur Chaudhary News: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद अब ट्रैवल व्लॉगर नवांकुर चौधरी भी चर्चा में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ भी कई तरह के आरोप लगने लगे हैं। नवांकुर का यूट्यूब चैनल ‘यात्री डॉक्टर’ के नाम से प्रसिद्ध है, जो ट्रैवल व्लॉग्स के लिए जाना जाता है।
इंस्टाग्राम पर नवांकुर की सफाई

बताते चले कि, सोशल मीडिया पर सवाल उठने के बाद नवांकुर चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर अपनी स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा, “मेरे खिलाफ अब तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है, न ही किसी एजेंसी ने मेरे परिवार से संपर्क किया है। मैं हर सरकारी एजेंसी को पूरा सहयोग देने को तैयार हूं।” उन्होंने जोर देकर कहा कि वह कानून का सम्मान करते हैं और जांच में पूर्ण सहयोग देंगे।
पारिवारिक पृष्ठभूमि का दिया हवाला
नवांकुर चौधरी ने अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि को साझा करते हुए बताया, “मेरे पिता भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं और मेरे दादा भारतीय वायुसेना में रहे हैं। मैं खुद भी देश के प्रति पूरी निष्ठा रखता हूं। जो लोग सोशल मीडिया पर अनर्गल बातें फैला रहे हैं, वे बिना तथ्यों के ऐसा कर रहे हैं।”
पाकिस्तान यात्रा पर बोले…
पाकिस्तान यात्रा को लेकर उठे सवालों पर नवांकुर ने स्पष्ट किया कि वह अब तक 114 देशों की यात्रा कर चुके हैं और पाकिस्तान केवल एक बार गए हैं। उन्होंने कहा, “मैंने अपने हनीमून की कुछ वीडियो निजी कारणों से डिलीट की हैं, लेकिन बाकी सभी वीडियो यथावत हैं।”
ज्योति मल्होत्रा से नाता होने से किया इनकार

ज्योति मल्होत्रा के साथ संबंध को लेकर नवांकुर ने कहा, “ज्योति मेरी फैन थी, उसने खुद एक वीडियो में यह बात कही थी। मैं उससे पहले कभी नहीं मिला था और न ही कोई व्यक्तिगत संबंध है। जितने भी यूट्यूबर पाकिस्तान गए हैं, वे सभी पाकिस्तान की एंबेसी के इनवाइट पर गए थे। मैं अकेला नहीं था।”
ज्योति पर लगे गंभीर आरोप
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हाल ही में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हिसार पुलिस के अनुसार, पाक खुफिया एजेंसी ISI उसे भारत के खिलाफ इस्तेमाल कर रही थी। बताया जा रहा है कि ज्योति तीन बार पाकिस्तान जा चुकी है और उसकी यात्रा में एक बार वह उस समय पाकिस्तान गई थी जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। पुलिस का कहना है कि वह चीन भी जा चुकी है।
सोशल मीडिया पर बढ़ रही है चौकसी
ज्योति की गिरफ्तारी और अब नवांकुर चौधरी को लेकर उठे सवाल इस बात की ओर इशारा करते हैं कि सोशल मीडिया पर सक्रिय यूट्यूबर्स की विदेश यात्राओं और गतिविधियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो चुकी हैं। हालांकि नवांकुर के खिलाफ फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं है, लेकिन उन्होंने जांच में सहयोग देने की बात कहकर स्थिति को स्पष्ट किया है।
Read More: IMF के पास कहां से आता है पैसा? जानिए दुनिया को कर्ज देने वाले इस संस्थान का पूरा सिस्टम