मथुरा संवाददाता: प्रताप सिंह
- ज्ञानवापी में पूजा शुरू हो गई है: प्रवीण तोगड़िया
Mathura: बुधवार को अंतररराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया राधाकुंड मार्ग स्थित होटल गोविंद रेजीडेंसी पहुंचे। एलडीबी चेयरमैन चौधरी गोविंद सिंह ने प्रवीण तोगड़िया का साफा बांधकर, तो हरेकृष्ण चौधरी ने शाल भेंटकर स्वागत किया। देखो देखो कौन आया, हिंदुओं का शेर आया के जोशीले नारे लगते रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहाकि तमाम राम भक्तों ने बाबर के ढांचे के बगल में जमीन खरीद कर मंदिर बनवाया है।
read more: Ballia में बिना दूल्हे-दुल्हनों की हुई शादी, मचा हड़कंप..
मंदिर गरीबों के पैसे से खड़ा..
हमने मंदिर के लिए भूमि पूजन 89 में किया। मैं मंदिर का माडल लेकर अहमदाबाद से प्रयागराज आया। धर्म संसद बुलाई गई। जिसमें संतों ने कहा कि ऐसा ही मंदिर बनेगा। उन्होंने कहा कि राम मंदिर किसी एक के पैसे से नहीं बल्कि गरीबों के सवा रुपए से बनेगा। हम आठ करोड़ घरों में गए। सवा रुपए का कूपन दिया। आठ करोड़ 39 लाख एकत्रित हुआ। आज जो मंदिर खड़ा है, 54 हजार घन फीट पत्थर गरीबों के पैसे से लगा है।
देश खड़ा हो गया तो मंदिर बन गया..
पहले मंदिर इसलिए नहीं बन पाया, क्यों कि पहले सिर्फ अवध और उप्र लड़ रहा था। हम विभिन्न प्रदेशों में गए। अब पूरा देश खड़ा हो गया तो मंदिर बन गया। अशोक सिंहल आदि तमाम राम भक्तों के जयकारे लगाकर उनको धन्यवाद दिया गया। इस मौके पर एलडीबी चेयरमैन चौधरी गोविंद सिंह, समाजसेवी हरेकृष्ण चौधरी, माधव, समाजसेवी भूरा पहलवान, जीतू , महंत श्रीपंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी मोहनपुरी, महंत देवकी नंदन, जंगलेश्वर मंदिर के महंत डा दीनबंधु दास, राघव दास, नारायण दास, अनिल वर्मा, सभासद अमित गोस्वामी, माधव शर्मा आदि तमाम लोग मौजूद थे।
read more: सीएम Kejriwal को ED ने भेजा 5वां समन,2 फरवरी तक पेश होने के लिए कहा…