कानपुर संवाददाता- उत्कर्ष सिंह
Kanpur: जनपद कानपुर देहात के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे यूपी के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ सपा नेता राजपाल कश्यप ने घोसी विधानसभा के उप चुनाव में मिली जीत को लेकर बीजेपी और उनके सहयोगी पार्टियों पर तंज कसते हुए तगड़ा हमला बोला हैं। साथ ही संसद के विशेष सत्र को लेकर भी हमलावर नजर आए। वही 2024 लोकसभा चुनाव मे पीडीए के नारे के साथ इंडिया की प्रचंड जीत का दावा भी किया।
Read more: जवान तीसरे दिन भी सिनेमाघरों में मचा रही धमाल
राजपाल कश्यप जनपद कानपुर देहात पहुंचे

दरअसल यूपी के पूर्व मंत्री और दिग्गज सपा नेता राजपाल कश्यप आज एक दिवसीय दौरे पर जनपद कानपुर देहात पहुंचे। जहां उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम मे मौजूद लोगो से पूर्व मंत्री राजपाल कश्यप ने 2024 में इंडिया का सहयोग करने की अपील की। इस दौरान राजपाल कश्यप घोसी विधानसभा के उपचुनाव में सपा को मिली प्रचंड जीत से उत्साहित नजर आए और बीजेपी के साथ-साथ उनके सहयोगी पार्टियों पर हमलावर होते नजर आए।
2024 लोकसभा चुनाव में क्या परिणाम आने वाले
राजपाल कश्यप ने कहा कि घोसी विधानसभा के उपचुनाव ने यह साबित कर दिया कि 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर देश का क्या मूड हैं और 2024 लोकसभा चुनाव में क्या परिणाम आने वाले हैं। घोसी विधानसभा के उपचुनाव ने बीजेपी और उनके सहयोगी पार्टियों की उल्टी गिनती शुरू कर दी है और अब जनता महंगाई बेरोजगारी और कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी को सत्ता से दूर करने वाली है। वहीं इस दौरान पूर्व मंत्री राज्यपाल कश्यप ने संसद के विशेष शत्र बुलाए जाने के सरकार के फैसला को लेकर भी हमला बोला और कहा कि सरकार कुछ भी कदम उठा ले लेकिन अब पीडीए के सहयोग से इंडिया जीतने वाला है और 2024 लोकसभा चुनाव में इंडिया की प्रचण्ड जीत होगी।