प्रतापगढ़ संवाददाता : गणेश राय
प्रतापगढ़ : इस मूल्यांकन के साथ ही प्रदेश के 8475 महाविद्यालय में से 29वाँ महाविद्यालय एवं महिला महाविद्यालय में 9वाँ महाविद्यालय बना, जिसका द्वितीय चक्र का मूल्यांकन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है। इस मूल्यांकन के लिए परिषद द्वारा यहाँ की छात्राओं, पुराछात्राआं अभिभावकों , शिक्षक-शिक्षिकाओं आदि के लगभग 1000 से अधिक लोगों से महाविद्यालय के सम्बन्ध में जानकारी ली जाती है और फिर भौतिक सत्यापन के लिए एक टीम गठित की जाती है।
READ MORE : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्यों ने की सपा सुप्रीमों से की मुलाकात….
इस महाविद्यालय के मूल्यांकन के लिए प्रो0 अपराजिता चौधरी माननीय कुलपति श्री रमादेवी महिला विश्वविद्यालय के नेतृत्व मंे प्रो0 जय प्रकाश त्रिवेदी सेवानिवृत्त प्रोफेसर सरदार पटेल विश्वविद्यालय गाँधी नगर गुजरात एवं डॉ0 राम मोहन त्रिपाठी प्राचार्य बाबे के कॉलेज ऑफ एजूकेशन फिरोजपुर पंजाब की टीम गठित की गयी थी जिसके संस्तुति के आधार पर महाविद्यालय को ‘बी’ ग्रेड प्रदान किया गया। इस अवसर पर साकेत परिवार अपने उन समस्त सहयोगियों को जिन्होंने इस महाविद्यालय के विकास में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से अपना योगदान दिया है।
विधायक राजेन्द्र मौर्या ने कार्यक्रम को संबोधन में कही ये बात
उनके प्रति आभार ज्ञापित करने हेतु महाविद्यालय के प्रेक्षागृह मंे समारोह आयोजित किया गया जिसमें माननीय राजेन्द्र कुमार मौर्य विधायक सदर, हरिप्रताप सिंह अध्यक्ष नगर पालिका परिषद प्रतापगढ़, प्रेमलता सिंह पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद प्रतापगढ़, रोशन लाल उमरवैश्य समाजसेवी, अरूणा केसरवानी अध्यक्षा केसरवानी महिला सभा प्रतापगढ़, अजय क्रान्तिकारी जैसे विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सदर विधायक राजेन्द्र कुमार मौर्या ने कहा कि यह महाविद्यालय केवल प्रतापगढ़ के लिए नहीं बल्कि सम्पूर्ण शिक्षा जगत के लिए एक उदाहरण है, उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की अब जनपद की छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकित शिक्षण संस्थान के लिए महानगरांे की ओर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
READ MORE : जिलाधिकारी ने वृहद वृक्षारोपण अभियान के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ की बैठक…
हरि प्रताप सिंह ने कहा कि साकेत महाविद्यालय प्रतापगढ़ का गौरव है, बालिका शिक्षा के क्षेत्र मंे इसका कार्य अद्वितीय है। हम इसके विकास के लिए हर सम्भव मदद के लिए उत्सुक है। मैं बालिका शिक्षा के संवर्धन के लिए साकेत परिवार को बधाई देता हूँ, और यह सच है कि राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन का जश्न केवल साकेत में नहीं बल्कि पूरे नगर के लिए गौरव का विषय है। साकेत महाविद्यालय के मूल्यांकन से हम भी गौरवान्वित है।
नगर पालिका पूर्व अध्यक्षा ने महाविद्यालय प्रशासन को दी बधाई
नगर पालिका पूर्व अध्यक्षा प्रेमलता सिंह ने कहा कि, इस महाविद्यालय को हम हृदय की गहराइयों से बधाई देते हैं और इसके विकास के लिए हर तरीके से प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर नगर के प्रमुख व्यवसायी एवं डॉयरेक्टर इण्टरनेशनल एलायंस क्लब तथा समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने महाविद्यालय की प्रगति के लिए यहाँ की छात्राआंे, शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई दी और यह आशा व्यक्त की कि जनपद की छात्राओं को अब राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थान अपने नगर में ही उपलब्ध हो जायेगें। कार्यक्रम मं आये हुए आगन्तुकों का स्वागत बी.एड्. विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 अवधेश कुमार शर्मा ने किया और आगन्तुकों के प्रति आभार महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 नीलिमा श्रीवास्तव ने किया।