CM Bhagwant Mann : ED के अफसर सुबह-सुबह तकरीबन तीन बजे आम आदमी पार्टी (आप) सांसद के आवास पर छापेमारी की। वहूीं शराब कांड घोटाले के प्रकरण में यह छापेमारी की गयी है। ED ने ‘आप’ नेता संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। संजय सिंह को 4 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया था।इसी बिच सीएम मान नें संजय सिंह परिवार से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे । जिसके बाद सीएम मान ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा के जबर और जुल्म का दीया आने वाले दिनों बुझने वाला है। सीएम भगवंत मान से बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, उनका कोई दोस्त नहीं है, इनके राज का जल्द ही अंत होने वाला है।
Read more : टीम इंडिया के लिए हवन, यज्ञ का हुआ आयोजन
Read more : 5 राज्यों में चुनाव आयोग करेगा आज तारीखों का ऐलान..
CM Bhagwant Mann ने कहा..
पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि, असली नारा एक ही है और वह भाजपा वाले बोलते नहीं हैं। वह नारा है एक देश एक दोस्त, जो दोस्त हैं उनके घर पर ED जानी चाहिए, एक दोस्त के लिए उन्होंने 140 करोड़ लोगों को सूली पर टांग कर रखा है। यह एक दीया है और दीया जब ज़्यादा फड़फड़ाता है तो उसके बुझने का समय होता है। भाजपा के जबर और जुल्म का दीया आने वाले दिनों बुझने वाला है। पंजाबी में कहते हैं इंतिहा करने वाले को पता नहीं चलता कि उसका अंत कब हो जाता है।
पंजाब सीएम ने आगे कहा, हम चट्टान की तरह संजय सिंह के साथ खड़े हैं। ईडी को जहां जाना चाहिए वहां जा नहीं रही है। भाजपा का एक नारा है जो वो बताते नहीं है, एक देश एक दोस्त। उन्होंने कहा कि बीजेपी की हालत फिलहाल वैसी ही हो गई है जैसे दीपक जब बुझता है तो फड़फड़ाता है, यहां भी वही चल रहा है, लेकिन अति करने वाले को मालूम नहीं चलता है कि उसका अंत कब होने वाला है। इनका दीपक बुझने वाला है।ये लोग धर्म के नाम पर नफरत फैलाते हैं।
Read more : इंडियन एयरफ़ोर्स को 72 साल बाद मिला अपना नया ध्वज…
संजय सिंह ईडी की हिरासत में ..
आपको बता दें कि संजय सिंह को 4 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय ने रद्द हो चुकी दिल्ली की शराब नीति के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। उसके बाद ED ने बुधवार को संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। एवेन्यू कोर्ट ने 5 अक्टूबर को संजय सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। फिलहाल संजय सिंह ईडी की हिरासत में है और उनसे पूछताछ जारी है।