मुजफ्फरपुर संवाददाता – रुपेश कुमार
Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में सैकड़ो की संख्या में एमडीडीएम की सैकड़ों छात्राएं सड़क पर उतर आई और कॉलेज के बाहर सड़क जाम कर हल्ला हंगामा करने लगी। छात्राओं का आरोप है कि बिना किसी सूचना के ही परीक्षा रद्द कर दी गई है। आज उनकी पार्ट 1 की होम साइंस व प्रैक्टिकल परीक्षा होनी थी।
नाराज छात्राओं ने सड़क जामकर किया प्रर्दशन
आक्रोशित छात्राओं ने परीक्षा को लेकर लगातार तिथि बदलने का भी आरोप लगाया है। छात्राओं का कहना है की वे लोग दूर दूर से कॉलेज आती है। और रोजाना उन्हें परीक्षा के लिए बुलाया जा रह है, लेकिन जब वे कॉलेज पहुंचती है तो उन्हें वापस लौटा दिया जाता है। इस दौरान राहगीरों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं जाम की सूचना पर स्थानीय मिठनपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और छात्राओं को समझा बुझा कर जाम समाप्त करवाया।
read more: लोकसभा चुनाव 2024: जानें रायबरेली का चुनावी इतिहास
विवि ने जारी किया परीक्षा शेड्यूल
मिली जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय की ओर से 6 दिसंबर की परीक्षा 11 दिसंबर और 10 दिसंबर की परीक्षा 12 को शेड्यूल किया गया था। इसकी सूचना सभी कॉलेजों को देने के साथ ही विवि के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी सूचना दी गई थी। एमडीडीएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ0 कनुप्रिया ने बताया कि परीक्षा कॉलेज की ओर से स्थगित नहीं की गई थी। विश्वविद्यालय की ओर से इसकी सूचना भी दे दी गई थी, लेकिन, इसके बाद भी छात्राएं पहुंच गईं। परीक्षा नहीं होने की जानकारी देकर गेट नहीं खोला गया तो सभी छात्राओं ने हंगामा काटना शुरु कर दिया। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने के बाद छात्राएं शांत हुईं।