नालंदा संवाददाता- वीरेन्द्र कुमार
Nalanda: नालंदा जिला अंतर्गत रहुई प्रखंड क्षेत्र इलाके के अंबा पंचायत के देकपूरा गांव में 35 लाख की लागत से बने दो सामुदायिक भवन एक छठघाट सीढ़ी का उद्घाटन सांसद कौशलेंद्र कुमार ने किया। इस मौके पर नालंदा जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार ,एमएलसी रीना यादव भी मौजूद रहे। उद्घाटन के मौके पर नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार के मखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार जिले के सभी पंचायत में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य करवाया जा रहा हैं। जिससे ग्रामीणों को अन्य कामों में काफी सहूलियत मिलेगी।
“जदयू प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं का गुलाल और ढोल जश्न”
Nalanda: मुख्यमंत्री नीतीश सरकार के द्वारा जाति आधारित गणना का आंकड़ा जारी करने के बाद जेडीयू कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। अस्पताल चौराहा पर जदयू अति पिछडा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर ढोल बजाकर खुशियों को इजहार किया। जदयू अति पिछडा प्रकोष्ठ के द्वारा शुक्रवार को अस्पताल चौराहा से पैदल मार्च का आयोजन किया गया।
Read more: लोकसभा चुनाव 2024: जानें रायबरेली का चुनावी इतिहास
जिसमें जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। इस मौके पर जेडीयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अजय चंद्रवंशी ने कहा कि नीतीश कुमार के द्वारा जो भी काम किया जाता है। पूरा भारत उसका अनुसरण करता है। बात चाहे नल का जल योजना हो महिला आरक्षण का हो सात निश्चय का हो। जेडीयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा जाति आधारित गणना पूरे भारत में लागू करने की मांग किया गया। जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा नीतीश कुमार को देश प्रतिनिधित्व करने की कामना की, ताकि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनकर देश का विकास करें।