Parliament : India के PM नरेंन्द्र मोदी की अगुवाई में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बीते दिन मंगलवार यानी 19 सितंबर को नई संसद में महिला आरक्षण विधेयक बिल पेश किया था। इस बिल को लेकर पूरे दिन सदन की कार्यवाई चली। वहीं हां इस सत्र में पक्ष और विपक्ष के लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। इसी बीच इस बिल पर अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से सपा की सांसद डिंपल यादव ने महिला आरक्षण को लेकर कहा – “मैं महिला हूं और इस बिल का समर्थन करती हूं। लेकिन, मैं चाहती हूं कि अंतिम पंक्ति में जो खड़ी महिला है, उसको भी उसका हक मिलना चाहिए। हम चाहते हैं कि ”OBC महिलाओं को भी आरक्षण मिले। लेकिन सरकार की मंशा ठीक नहीं है। क्योंकि ये बिल 2024 इलेक्शन में लागू नहीं हो पाएगा और आने वाले पांच राज्यों के इलेक्शन में भी लागू नहीं हो पाएगा।
Read more : Women Reservation Bill: नई संसद में महिला आरक्षण बिल पेश, इस बिल के समर्थन में कौन-कौन …
Read more : Dev Anand का बंगला रियल स्टेट कंपनी ने 400 करोड़ में खरीदा..
आदिवासियों के लिए भी कोटा की मांग
बता दे कि संसद में महिला आरक्षण को लेकर कई प्रतिक्रिया सामने आ रही है। बता दे कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव के द्वारा कही गई बातों को ही दोहराया है। दरअसल पिछली बार जब यह बिल पास किया गया था तो मुलायम सिंह यादव ने पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को अलग से आरक्षण देने की मांग की थी। और बिल का विरोध किया था। इस बार अखिलेश ने भी उनकी बातों को दोहराया है। उन्होंने महिला आरक्षण में पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, दलितों और आदिवासियों के लिए भी कोटा की मांग की है।
Read more : India Canada Tension: खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह हत्याकांड में भारत और कनाडा के बीच तनाव
क्या है महिला आरक्षण बिल
देश की महिलाओं को आरक्षण बिल लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं की एक तिहाई भागीदारी सुनिश्चित करता है, हालांकि यह राज्यसभा, विधान परिषद या विधान मंडलों के चुनाव में लागू नहीं होगा। बता दें कि सबसे पहले 12 सितंबर 1996 को देश के प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की सरकार ने 81वें संविधान संशोधन विधेयक के रूप में ससंद में महिला आरक्षण विधेयक को पेश किया था।
Read more : Weather Update Today: राजस्थान-गुजराज समेत कई राज्यों में भारी बारिश, गुजरात में बारिश का रेड अलर्ट
कांग्रेस का समर्थन
इसके साथ ही कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पिछड़ा वर्ग आरक्षण की मांग की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर ओबीसी आरक्षण नहीं मिलेगा तो उन महिलाओं के साथ भी अन्याय होगा।