नालंदा संवाददाता – वीरेंन्द्र कुमार
Nalanda: नालंदा जिले के अस्थावां प्रखंड क्षेत्र के बलवा पर गांव में रविवार को संजु आईआईटी फाउंडेशन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। स्थानीय विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार और पूर्व विधायक रवि ज्योति ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सम्पन्न किया। डॉ. जितेंद्र कुमार ने शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देते हुए कहा कि शिक्षा एक महत्वपूर्ण शस्त्र है। जिसे कोई छीन नहीं सकता, और यह जीवन भर साथ रहता है, उन्होंने शिक्षा के साथ साथ संस्कार का भी महत्व बताया।
मौके पर पूर्व विधायक रहे मौजूद
पूर्व विधायक रवि ज्योति ने नालंदा को एक शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित करने के प्रयासों का समर्थन किया। और कोटा के समान शिक्षा स्तर को यहां पहुंचाने का संकल्प जताया। संजय कुमार, संजु आईआईटी फाउंडेशन के डायरेक्टर, ने ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाशाली बच्चों के विकास का उद्देश्य रखा और इस संदर्भ में अपने मिशन के बारे में बताया। इस तरह के समारोह से शिक्षा के महत्व को बढ़ावा मिलता है। और रुझान को बढ़ावा देता है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलती है।
Read more: तमिल एक्टर ने सेंसर बोर्ड पर लगाया गंभीर आरोप…
आरसीपी सिंह: जेडीयू डूबता हुआ नाव, मुख्यमंत्री के कुकर्मों की सजा आज सामने
Nalanda: नालंदा जिला के रहुई प्रखंड के इतासंग मध्य विद्यालय में समसमार समाज के नेता बबलू सिंह की अगुवाई में एकदिवसीय अभिनंदन सह स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह भी शिरकत किया। समारोह में उन्होंने रामनवमी के दौरान हुए हिंसक झड़प मामले में मदरसा अजीजिया को तीस करोड़ दिए जाने पर सरकार को नसीहत दी है। और जताया कि सरकार का काम तनाव मुक्त समाज बनाना है, जिससे किसी धर्म के लोगों में ग़लतफ़हमी नहीं हो। उन्होंने बरबीघा विधायक मामले पर भी आलोचना की और कहा कि नीतीश कुमार के सुशासन में विधायक अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।