कल साल 2023 का अंतिन चंद्रग्रहण लगा था। भारत में ऐसी मान्यता है कि जब भी चंद्रग्रहण लगता है तब उस समय देश के सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते है, और भगवान के दर्शन पर भी रोक लगा दिया जाता है। लेकिन मध्यप्रदेश के खंडवा में एक ऐसा मंदिर है जिसका नाम दादाजी धाम है। जहां पर किसी तरह के ग्रहण का कोई असर नहीं पड़ता है। चाहें देश में सूर्यग्रहण लगा हो या चंद्रग्रहण हर वक्त मंदिर नें पूजा बहुत ही विधि-विधान के साथ हवन भी किया जाता है।
इस मंदिर के कपाट खुले रहते है हर काल में कपाट…
खंडवा के दादाजी वार्ड में श्री दादाजी धाम मंदिर स्थित है। यह मंदिर देश भर के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। आपको बता दें कि यहां पर दादाजी महाराज सहित छोटे दादाजी महाराज की समाधि स्थल है। जहां पर लोग आस्था के केंद्र में डूबे नजर आते है।यह मंदिर 24 घंटे के लिए खुला रहता है। यह मंदिर दुनिया का एक ऐसा मंदिर है जहां पर कोई भी ग्रहण लगा हो यह सदैव खुला रहता है। जिससे भक्तगण खंडवा के इस मंदिर पर आसानी से दर्शन कर सके। यहां शनिवार को शरद पूर्णिमा होने के चलते दादाजी को दूध का भोग लगाकर अमृतयुक्त प्रसादी सभी को वितरित की गई थी। यहां के प्रसिद्ध श्री दादाजी धाम मंदिर में रोजाना की तरह ही नैवेद्ध चढ़ाया जाता है।
Read more: इस ड्रेस कोड के साथ भारत के इन मंदिरों में कर सकगें दर्शन…
बंद रहेंगे बाकी मंदिरों के पट…
वहीं खंडवा के मंदिर को छोड़ कर देश भर के मंदिरों के कपाट व पूजा ग्रहण काल में नहीं होती है। खंडवा के ही निकट श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर के पंडित ने बताया की मध्यप्रदेश के सभी मंदिरों के कपाट को पूर्ण रुप से बंद कर दिया जाता है। लेकिन खंडवा के इस मंदिर को कभी नहीं बदं किया जाता है। साथ ही उन्होंने चंद्रग्रहण को लेकर सभी कार्य को बताया की क्या करना चाहिए क्या नहीं।