Chhattisgarh Assembly elections : विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल जोरो शोर से तैयारियों में जुत गई है। वहीं छत्तीसगढ़ सहीत 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है, इसके साथ छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले BJP ने अपनी पूरी रणनीती बना कर तैयार कर ली हैं, ऐसे में सभी दल प्रचार में जुटे हुए हैं इसके साथ छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh election 2023)की घोषणा कभी भी हो सकती है, लेकिन इससे पहले बीजेपी (BJP)अपने प्रत्याशियों(Candidates) की दूसरी लिस्ट फाइनल कर चुकी है।
Read more : भूकंप के दौरान जितना संभव हो उतना सुरक्षित रहें : वैभव मिश्रा
आपको बता दे कि इससे पहले लिस्ट में 21 को बीजेपी ने चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है। वहीं अब दूसरी लिस्ट भी तैयार हो गई है, जानकारी के मुताबिक इसमें करीब 50 लोगों के नामों पर सहमति बन गई है। जो कभी भी जारी हो सकती है। लेकिन इससे पहले छत्तीसगढ़ संभावित उम्मीदवारों के नाम सोशल मीडिया (Social media)में वायरल (Viral)हो गया है, इससे पूरे प्रदेश में खलबली मच गई है।
Read more : Physics क्षेत्र में 3 वैज्ञानिकों को मिला नोबेल पुरस्कार..
सोशल मीडिया में जमकर हो रही वायरल..
रविवार रात दिल्ली में BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई है, जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों के नाम का फैसला हुआ है। लेकिन पार्टी ने अपनी प्रत्यासियों की सूची जारी नहीं की है, लेकिन सोमवार से सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। ये सूची किसने वायरल किया है और क्या सच में जिन दावेदारों के नाम है, उनकी टिकट कंफर्म है, ये अबतक साफ नहीं हो पाया है। लेकिन बीजेपी के दिग्गज नेताओं को और सांसदों इसमें शामिल किया गया है, इसलिए असमंजस की स्थिति है।
Read more : चॉकलेट के बहाने पत्नी ने पति की कराई हत्या..
लिस्ट में किसके किसके नाम?
राजनांदगांव -डॉ रमन सिंह, कुरूद -अजय चंद्राकर,रायपुर दक्षिण बृजमोहन अग्रवाल, लोरमी – अरुण साव,रायगढ़ -ओपी चौधरी,तखतपुर -धर्मजीत सिंह, धरसीवां – अनुज शर्मा,कुनकुरी – विष्णुदेव साय, नारायणपुर – केदार कश्यप, जांजगीर चांपा -नारायण चंदेल, बिल्हा धरमलाल कौशिक,बिलासपुर – अमर अग्रवाल,मस्तूरी – कृष्णमूर्ति बांधी, बसना -संपत अग्रवाल,आरंग – खुशवंत साहेब,रायपुर पश्चिम – राजेश मूणत,रायपुर ग्रामीण -मोतीलाल साहू,भिलाई नगर -प्रेम प्रकाश पांडे, बेलतरा – रजनीश सिंह,जशपुर -मुनिराय भगत, कटघोरा -प्रेम पटेल, सीतापुर -राजकुमार टोप्पो, चंद्रपुर -संयोगिता जूदेव, दुर्ग शहर – गजेंद्र यादव, कोटा -प्रबल प्रताप जूदेव, भरतपुर सोनहत -रेणुका सिंह,कवर्धा
-विजय शर्मा, बलौदाबाजार -टंकराम वर्मा, बैकुंठपुर – भैयालाल राजवाड़े, बेमेतरा-राहुल टिकिरहा, डोंगरगांव -भरत वर्मा, दुर्ग ग्रामीण -ललित चंद्राकर, गुण्डरदेही -वीरेंद्र साहू,मनेन्दगढ़ चिरमिरी-श्यामबिहारी जायसवाल, सामरी -उद्देश्वरी पैंकरा, साजा -ईश्वर साहू,वैशाली नगर -रिकेश सेन,लैलूंगा -सुनीति राठिया, पाली तानाखार -रामदयाल उइके, जैजैपुर -कृष्णकांत चंद्रा, अहिवार -डोमेनलाल, पामगढ़ -संतोष लहरे, सक्ती -डॉ. खिलावन साहू, बालोद -राकेश यादव, रामपुर – ननकी राम कंवर, केशकाल – नीलकंठ टेकाम,मुंगेली- पुन्नूलाल मोहले, बीजापुर -महेश गागड़ा, कोंडागांव – लता उसेंडी, अंतागढ़ -विक्रम उसेंडी, महासमुंद -योगेश्वर सिन्हा, जगदलपुर – किरण देव और भाटापारा से शिवरतन शर्मा का नाम शामिल है।
Read more : चुनाव को लेकर PM मोदी ने खोली Congress की पोल..
इन राज्यों में होने हैं विधानसभा चुनाव
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं, इसके साथ इन राज्यों में विधानसभाओं का कार्यकाल इस साल दिसंबर से जनवरी 2024 तक है।वहीं 40 सीटों वाले मिजोरम में 17 दिसंबर को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। वहीं, छत्तीसगढ़ का कार्यकाल 3 जनवरी, एमपी का 6 जनवरी, जनवरी, राजस्थान का 14 जनवरी और तेलंगाना का 16 जनवरी को कार्यकाल खत्म हो रहा है।