राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से पांचवी और भाजपा ने तीसरी लिस्ट जारी करदी है। बता दे कि बीजेपी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने सरदारपुरा से महेंद्र सिंह राठौड़ और टोंक से सचिन पायलट के सामने अजीत सिंह मेहता को मैदान में उतारा है।
विधानसभा चुनाव: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 25 नवंबर को होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को अपने कैंडिडेट्स की तीसरी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में बीजेपी ने 58 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। पार्टी ने सरदारपुरा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ महेंद्र सिंह राठौड़ को मैदान में उतारा है। वहीं भाजपा नेता अजीत सिंह मेहता टोंक से गहलोत के पूर्व डिप्टी और कांग्रेस नेता सचिन पायलट के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। वही माना जा रहा है कि शेष सीटों पर भी नाम तकरीबन फाइनल हैं, जिन्हें पार्टी की ओर से जल्द घोषित कर दिया जाएगा।
गहलोत और पायलट के खिलाफ भी उतारे उम्मीदवार…
Read more: द्वारिकाधीश दर्शन करने पहुंची बॉलीवुड क्वीन…
बीजेपी ने तीसरी लिस्ट में कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने गहलोत की विधानसभा सी सरदारपुरा से डॉ महेंद्र सिंह राठौड़ कु टिकट दिया है। वहीं सचिन पायलट के खिलाफ भी बीजेपी ने उम्मीदवार उतारा है। उनकी टोंक सीट पर बीजेपी ने अजीत सिंह मेहता को टिकट दिया है। पार्टी ने टोंक से इस बार यूनिस खान का टिकट काट दिया है।
सचिन पायलट के समर्थकों को मौका…
बीजेपी ने कांग्रेस से बीजेपी में शामिल सचिन पायलट के दो समर्थकों सुभाष मील को खंडेला से और दर्शन सिंह गुर्जर को करौली से टिकट दिया है। इसी तरह राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए उदयलाल डांगी को वल्लभनगर से टिकट दिया गया है। गौरतलब है कि बीजेपी ने 21 अक्टूबर को दूसरी सूची जारी की थी। इसमें 83 उम्मीदवारें के नाम थे। उम्मीदवारों का फैसला नई दिल्ली में 20 अक्टूबर को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लिया गया था।
तीन लिस्ट में 182 उम्मीदवारों का एलान…
भाजपा ने इसके पहले दो लिस्ट में 124 कैंडिडेट्स का एलान किया है। इस तीसरी लिस्ट को मिलाकर पार्टी ने अभी तक 200 विधानसभा सीटों में से 182 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है।