कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बीआरएस और भाजपा ने तेलंगाना में कालेश्वरम परियोजना में 1 लाख करोड़ रुपये लूटे। इसके साथ ही उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को हराने की बात कही।
Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने बड़ा दावा किया। मंगलवार (31 अक्टूबर) को कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने तेलंगाना के कोल्लापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य में सत्तारूढ़ बीआरएस समेत बीजेपी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को हराने की बात कही।
तेलंगाना का धन KCR के हाथ में जा रहा…
रहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों को उनकी जमीन वापस दी, जिसे तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने धरणी पोर्टल से चोरी कर वापस ले लिया. तेलंगाना में 20 लाख किसानों का नुकसान हुआ और फायदा एक परिवार, उनके विधायकों और मंत्रियों को हुआ। तेलंगाना की जनता का पूरा धन केसीआर परिवार के हाथ में जा रहा है।
Read more: Thangalaan फिल्म का हॉरर Teaser हुआ रिलीज, जिसे दखकर खड़े हुए सबके रोंगटे..
तेलंगाना की चुनावी रैली में क्या कुछ बोले राहुल गांधी…
कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें राहुल गांधी कहते दिख रहे हैं। ”…लोकसभा में बीजेपी की पूरी मदद आपके चीफ मिनिस्टर (के चंद्रशेखर राव) करते हैं।
जीएसटी, किसान बिल में पूरा का पूरा समर्थन आपके चीफ मिनिस्टर ने बीजेपी को दिया।”राहुल ने आगे कहा, ”विपक्ष के सारे के सारे चीफ मिनिस्टर्स पर सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के केस हैं, मगर आपके चीफ मिनिस्टर न कोई सीबीआई का केस, न ईडी का केस, न विजिलेंस, न इनकम टैक्स का केस है. ये मिलकर काम करते हैं और इनका लक्ष्य है कि कांग्रेस पार्टी तेलंगाना में चुनाव न जीते।”
BRS-BJP ने लूटे एक लाख करोड़…
राहुल गांधी ने कहा कि बीआरएस और भाजपा ने तेलंगाना की जनता से एक लाख करोड़ रुपए लूटे हैं। आज पुल के खंभे चूर-चूर होकर टूट रहे हैं। तेलंगाना का हर परिवार 2040 तक सिर्फ कर्ज मिटाने के लिए सालाना करीब 31,500 रुपए देगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों को उनकी जमीन वापस दी, जिसे तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने धरणी पोर्टल से चोरी कर वापस ले लिया।
मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं, अपने वादे पूरा करूंगा…
मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं। जब वादा करता हूं तो उसे पूरा करके दिखाता हूं। नरेंद्र मोदी ने कहा था- 15 लाख रुपए हर बैंक खाते में डालूंगा। आपके खाते में एक रुपया नहीं आया और अडानी के बैंक खाते में लाखों-करोड़ रुपए चले गए।