Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। वहीं अब चुनाव के अब ढाई महीने ही बचे हैं। बता दे कि इस चुनाव को लेकर पार्टी में गर्मागर्मी देखने को मिल रही है। ऐसे में इस चुनाव के लेकर लगातार कांग्रेस के दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ के दौरे कर रहे। वहीं अब विधानसभा चुनाव के दौर में कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। आपको बता दे कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को यानि आज छत्तीसगढ़ दौरे पर है। वह प्रदेश के बिलासपुर जिले में ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना’ (एमजीएएनवाई) की शुरुआत करेंगे।
Read more : रेसर मार्को बेज़ेची ने भारत का पहला इंडियन ग्रां प्री किया अपने नाम
बता दे कि छत्तीसगढ़ में ग्रामीणों को आवास दिलाने के लिए कांग्रेस ने सीएम ग्रामीण आवास न्याय योजना की शुरूआत करेगी। बताया जा रहा है की इस योजना की शुरूआत राहुल गांधी करेंगे। इसके लिए वे प्रदेश की राजधानी रायपुर पहुंच चुके है। जहां उनका स्वागत सीएम भूपेश बघेल ने किया। यहां से राहुल गांधी बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। जहां उनकी सभा आयोजित होनी है।
आवास न्याय सम्मेलन योजना की शुरूआत
इस योजना का मकसद गराबो के लिए है। बता दे कि बेघरों और ग्रामीण इलाकों में कच्चे मकानों में रहने वाले परिवारों को वित्तीय सहायता देना है। अधिकारियों के मुताबिक ‘आवास न्याय सम्मेलन’ में राहुल और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मकानों के निर्माण के लिए प्रत्येक लाभार्थी को 25 हजार रुपये से एक लाख तीस हजार रुपये तक की पहली किस्त का वितरण करेंगे।वहीं एक अधिकारी ने बताया कि यह सम्मेलन बिलासपुर जिले के तख्तापुर विकास ब्लॉक के अंतर्गत परसादा (सक्री) गांव में दोपहर 2 बजे को आयोजित किया जाएगा। जहां जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी आवास न्याय सम्मेलन योजना की शुरूआत करेंगे।
Read more : गैंगस्टर एक्ट मामले में Mukhtar Ansari को HC ने दी जमानत..
विधानसभा के साथ ही लोकसभा चुनाव पर भी फोकस
प्रदेश का सबसे बड़ा भाग बिलासपुर है। बता दे कि छत्तीसगढ़ की सबसे ज्यादा विधानसभा सीटें हैं। छत्तीसगढ़ में 24 विधा सभा सिट है।
इनमें 13 सीट पर कांग्रेस, 7 पर बीजेपी, 2 पर बसपा और 2 पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे (जेसीसीजे) का कब्जा है। दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता और लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह को बहुत पहले ही जेसीसीजे ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
वर्तमान में वो बीजेपी में शामिल हो गए हैं। ऐसे में जेसीसीजे के पास बिलासपुर संभाग में केवल एक ही सीट बची है। प्रदेश के 11 लोकसभा सीट में से 4 लोकसभा सीट अकेले बिलासपुर संभाग में ही हैं। इसमें 3 पर बीजेपी और 1 पर कांग्रेस काबिज है। ऐसे में कांग्रेस विधानसभा के साथ ही लोकसभा चुनाव पर भी फोकस की हुई है।
Read more : प्रेमिका को वीडियो कॉल में दिखा कर मीडिया कर्मी ने सुसाइड का उठाया कदम..
कार्यों की आधारशिला रखेंगे
बताया जा रहा है कि राहुल और भूपेश बघेल बिलासपुर जिले में 524.33 करोड़ रुपये के विकास व निर्माण कार्यों की आधारशिला रखेंगे और कुछ परियोजनाओं का उद्धघाटन करेंगे। अधिकारी के मुताबिक, सम्मेलन में 2,549 नए नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए जाएंगे।