कानपुर संवाददाता- दीपक यादव
Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक प्राइवेट स्कूल के टीचर को स्टूडेंट को डांटना भारी पड़ गया। टीचर ने स्टूडेंट को डांट लगाई तो छात्र ने स्कूल के गेट पर तमंचे से गोली मार दी। मामला 27 अक्टूबर की सुबह का है। दरअसल, एक दिन पहले क्लास में टीचर से एक छात्रा ने छेड़खानी की शिकायत की थी। शिकायत मिलने के बाद टीचर ने उसके फटकार लगाई थी। उसे एक बार डंडे से पीट भी दिया। इसी गुस्से में छात्र ने अपने टीचर पर गोली चला दी।
Read more: पराली जलाने पर 20 किसानों से वसूला जुर्माना
- 11वीं के छात्र ने टीचर को क्यों मार दी गोली?
- क्या साथ पढ़ने वाली लड़की थी टीचर को गोली मारने की वजह?
- लड़की ने छात्र की टीचर से क्यों की थी शिकायत?
गुस्से की आग में स्कूल के बाहर चला दी गोली
टीचर की डांट स्टूडेंट सहन नहीं कर सका और गुस्से की आग में स्कूल के बाहर चला दी गोली। आरोपी 11वीं का छात्र है और टीचर से अपनी पिटाई का बदला लेने के लिए स्कूल के बाहर टीचर पर तमंचे से चला दी गोली। गोली लगने से टीचर तो घायल हुए ही वहीं पास खड़ी एक छात्रा भी घायल हो गई। गोली टीचर के गले व छात्रा के पैर में लगी फ़िलहाल दोनों ठीक हैं।
घटनास्थल से फरार हुआ आरोपी
वहीं गोली चलाने वाला छात्र मौके से फरार बताया जा रहा है। स्कूल प्रबंधक की मानें तो घटना की वजह छेड़खानी की शिकायत पर टीचर विकास तिवारी द्वारा छात्र की पिटाई की गई। पिटाई की वक्त तो छात्र कुछ नहीं बोला बल्कि नाराज होकर स्कूल से चला गया। पर जैसे ही शुक्रवार को टीचर अपने निर्धारित समय पर स्कूल आए तो छात्र वहां पहले से घात लगाये खड़ा था। वह अपने बैग में एक तमंचा भी लेकर आया था, जिससे उसने सीधे अपने टीचर विकास तिवारी पर निशाना साधते हुए फायरिंग कर दी।
Read more: Mukhtar Ansari: कपिलदेव हत्याकांड में कोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी को सुनाई सजा
पुलिस ने टीचर की शिकायत पर मामला दर्ज
फिलहाल कानपुर के चौबेपुर पुलिस ने टीचर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं छात्र की अरेस्टिंग को लेकर पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है। इस घटना की जानकारी मिलते ही चौबेपुर स्कूल पहुंचे कानपुर पुलिस कमिशनर आर के स्वर्णकार ने इस पूरे मामले में जल्द व सख्त कारवाही के आदेश दिए।