नालंदा संवाददाता- वीरेंन्द्र कुमार
Nalanda: नालंदा जिले के छबीलापुर थाना क्षेत्र में बीते 22 अगस्त को रात्रि करीब 10 बजे अजय कुमार नामक ट्रक मालिक की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हत्याकांड का सफल उद्भेदन करते हुए डीएसपी राजगीर प्रदीप कुमार ने बताया की बीते दिनों अजय कुमार अपने ट्रक ड्राइवर बबलू यादव को खाना देने के लिए दरगाही खंधा गए थे, जहां अज्ञात लोगों ने उन्हें गोली मार दी। अजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही छबीलापुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के आधार पर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में धीरज कुमार, साधु शरण महतो, रामप्रवेश प्रसाद और सुजीत कुमार शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चार मोबाइल, दो देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने अजय कुमार की हत्या के लिए पूर्व नियोजित साजिश रची थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों के आपराधिक इतिहास का पता लगा रही है।
read more: JD(S) ने NDA से मिलाया हाथ, JP Nadda ने किया ऐलान
अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत
घटना-1
नालंदा अंतर्गत के अलग- अलग थाना क्षेत्र इलाके में हुए अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना नालंदा जिला के तेल्हाडा थाना क्षेत्र इलाके के चांदपुर में घटी। जहां वज्रपात की चपेट में आने से 50 वर्षीय कोसमा देवी की मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतका के रिश्तेदार ने बताया कि तेज बारिश के दौरान कोसमा खेतों में काम कर रही थी तभी जोरदार आकाशीय बिजली हुई। जिसकी चपेट में महिला आ गई और उसकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
read more: इन राज्यों को 9 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देंगे PM मोदी..
घटना 2
नालंदा जिला के बेन थाना क्षेत्र इलाके के सैदपुर गांव में घटी। जहां करंट की चपेट में आने से 55 वर्षीय किसान अजय सिंह उर्फ मुखिया जी की मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक किसान के परिजनों ने बताया कि किसान खेतों में कम कर रहा था। इसी दौरान वह 11000 की बिजली की खंभे के संपर्क में आ गया। जिसमें पूर्व से बिजली प्रभावित हो रही थी। उसी की चपेट में आने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई।