My soil, my country: ‘मेरी माटी मेरा देश’दिल्ली में होने वाले इस अभियान के समापन कार्यक्रम को पीएम नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा के समापन का प्रतीक है। जिसमें कई जिलों के कई प्रखंडो से आने वाले अमृत कलश यात्री भी उपस्थित रहेंगे। दरअसल यह कार्यक्रम चल रहें 2 साल के अभियान के समापन का प्रतीक है। क्योंकि इस कार्यक्रम की शुरुआत भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 12 मार्च 2021 में शुरु हुआ था।
राज्यों के साथ केंद्र शासित प्रदेंश के प्रतिनिधि शामिल
‘मेरी माटी मेरा देश’अभियान 31 अक्तूबर को इस कार्यक्रम का समापन किया जा रहा है। वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई राज्यों के साथ केन्द्र शासित प्रदेशों के कई हजार प्रतिनिधि अमृत कलशों के साथ दिल्ली पहुंचेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 36 राज्यों व केन्द्र-शासित प्रदेशों के 20 हजार से अधिक प्रतिनिधि 8000 से अधिक अमृत कलशों के साथ शामिल होगें। जिसमें 766 जिलों के 7000 प्रखंडों से आने वाले अमृत कलश यात्री उपस्थित रहेंगे। आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान देश भर में दो लाख से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
Read More: 53 वर्ष महिला अपने ही सौतेले बेटे को दे बैठी दिल
युवाओं के नेतृत्व वाले विकास पर सरकार का ध्यान
इस कार्यक्रम में स्वायत्त निकाय मेरा युवा भारत का भी शुभारंभ किया जायेगा, जो युवाओं के नेतृत्व वाले विकास पर सरकार का ध्यान केन्द्रित करने और युवाओं को विकास का सक्रिय वाहक बनाने में मदद करेगा। इस स्वायत्त निकाय का उद्देश्य युवाओं को सामुदायिक परिवर्तन का वाहक और राष्ट्र निर्माता बनने के लिए प्रेरित करना है ताकि वे सरकार एवं नागरिकों के बीच युवा सेतु के रूप में कार्य कर सकें।