प्रधानमंत्री मोदी ने इजरायल में आतंकवादी हमलों पर गहरा दुख जताया है, और कहा कि भारत इस कठिन समय में इजराइल के साथ एकजुटता से खड़ा है।
Israel-Palestine Conflict: इजराइल पर शनिवार (7 अक्टूबर) को फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास की ओर से किए गए रॉकेट हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम निर्दोष पीड़ितों के साथ हैं। ‘इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा पहुंचा। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में इज़राइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।” वही इजरायल के प्रधानमंत्री ने देश के नागरिकों के नाम जारी संदेश में कहा है कि हम युद्ध में हैं जिसे हम जीतेंगे. सोशल मीडिया पर भी इस संघर्ष की चर्चा हो रही है।
बेंजामिन नेतन्याहू ने क्या कहा?
Since this morning, the State of Israel has been at war. Our first objective is to clear out the hostile forces that infiltrated our territory and restore the security and quiet to the communities that have been attacked.
The second objective, at the same time, is to exact an… pic.twitter.com/MzKs7tfv4M
— Benjamin Netanyahu – בנימין נתניהו (@netanyahu) October 7, 2023
हमास की ओर से इजराइल पर हमला किए जाने के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने एक्स पर वीडिय़ो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने देश के लोगों से कहा, ”हम युद्ध में हैं।”
मोदी ने इजरायल में आतंकवादी पर जताया दुख…
Deeply shocked by the news of terrorist attacks in Israel. Our thoughts and prayers are with the innocent victims and their families. We stand in solidarity with Israel at this difficult hour.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 7, 2023
1000 से ज्यादा फिलिस्तीनी इजराइल में घुसे…
इजराइली सेना ने गाजा पट्टी के 7 इलाकों में लोगों से घर छोड़कर शहर में बने शेल्टर होम में जाने को कहा है। सेना यहां पर हमास के ठिकानों पर हमला करने वाली है। अलजजीरा के मुताबिक, 1000 से ज्यादा फिलिस्तीनी इजराइल में घुस गए हैं। 1948 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है। गाजा स्ट्रिप से हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जंग का ऐलान किया था। कैबिनेट के साथ इमरजेंसी मीटिंग के बाद उन्होंने कहा था- ये जंग है और हम इसे जरूर जीतेंगे। दुश्मनों को इसकी कीमत चुकानी होगी।
Read more: IND Vs PAK ODI World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट के लिए, BCCI जारी करेगी 14,000 टिकट…
बड़े यूरोपीय देशों ने दिया इजरायल का साथ…
जर्मन के विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक का कहना है, कि हमास हिंसा फैलाने का काम करता रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी संवेदनाएं इजरायल के साथ हैं। उसे आतंकवाद के खिलाफ खुद का बचाव करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत अधिकार है। फ्रांस ने कहा है कि वह भी इजरायल के साथ है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो ने कहा कि वह हमलों की ‘कड़ी निंदा’ करते हैं। सोशल मीडिया पर भी बड़े पैमाने में लोग इजरायल के आत्मरक्षा की बात कर रहे हैं।
जो बाइडेन ने कहा हम हर हरीके से इजराइल के साथ है…
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हमास के आतंकवादी इजरायली सैनिकों और नागरिकों को सड़कों और उनके घरों में मार रहे हैं, ये गलत है। इजराइल की मदद के लिए हम हर तरह से तैयार हैं। उसे अपनी और अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार है। वहीं, अमेरिकी डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि वो इस बात का ध्यान रखेंगे कि इजराइल को अपनी सुरक्षा में किसी तरह की कमी न रहे।