Onion Latest Price: देश में टमाटर के बाद अब प्याज आम जनता के आंखों में आँसू ला रहा हैं। महाराष्ट्र में बेंचमार्क लासलगांव में प्याज की औसत थोक कीमत पिछले 15 दिन में करीब 60 % की वृद्धि हुई हैं। दरअसल, प्याज की कीमतों में एक सप्ताह के अंदर 18% की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं महाराष्ट्र के बजारों में सबसे अच्छे प्याज की कीमत 50 रुपये प्रति किलोग्राम तक हो गई है।
Read more: मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचा अमृत कलशों का जत्था
प्याज के दामों में हुई बढ़ोतरी
देश में बढ़ते प्याज की कीमतों में अचानक बहुत उछाल आ गया है। इसकी वजह दो सालों में खरीफ फसल व प्याज की बुआई बहुत कम हुई थी। इसी कारण प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी दिसंबर तक देखी जा सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नई खरीफ फसल लगभग दो महीने की देरी से बाजार में आएगी। महाराष्ट्र के अधिकांश प्याज उत्पादक जिलों में औसत थोक कीमतें अब 45-48 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच हैं। वहीं मंगलवार को लासलगांव बाजार में प्याज की औसत कीमत 38 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो 15 दिन पहले 10 अक्टूबर को 24 रुपये प्रति किलोग्राम से 58% तक अधिक थी।
केंद्र सरकार का फैसला
प्याज के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला किया हैं। इससे पहले केंद्र सरकार ने 25 अगस्त को प्याज के निर्यात पर 40% का शुल्क लगाया था। जब खरीफ फसल की देरी और कम बुआई के कारण कीमतें बढ़ने लगीं। इसी कारण सरकार ने कीमतों को दबाने के लिए नेफेड द्वारा खरीदे गए प्याज को थोक बाजारों में मौजूदा बाजार दरों से कम पर बेचना भी शुरू कर दिया।
Read more: अमृत कलश यात्रा भव्यता के साथ लखनऊ के लिए रवाना
क्यों बढ़ रही कीमतें
प्याज की कीमतें के बढ़ने का मुख्य कारण बाजार में खरीफ फसल यानी प्याज की पैदावार में कमी का होना है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते पिछले 15 दिन पहले मार्केट में प्याज की आवक में लगभग 40% की गिरावट आई है, और अभी प्याज की कीमतों में स्थिरता रहने की संभावना है, क्योंकि खरीफ सीजन से नए लाल प्याज को बजारों में आने में अभी दो महीने का समय है।