Chhattisgarh: सोमवार को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक सभा का आयोजन हुआ, जहां पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य सरकार पर जमकर कटाक्ष किया। अमित शाह ने CM भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि बघेल ने पांच सालों में कुछ नहीं किया। उन्होंने सिर्फ भ्रष्टाचार किया है, राज्य के भ्रष्टाचार का मार्ग सीधे दिल्ली तक जाता है।
Read more: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी..
राज्य में भ्रष्टाचार का एटीएम
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार का एटीएम है। जिसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में BJP की सरकार बनाइए। जिसके बाद BJP भ्रष्टाचार करने वालों को उल्टा लटकाकर सजा देगी।
भ्रष्टाचारियों से पाई-पाई वसूली जाएगी
अमित शाह ने कहा कि भ्रष्टाचारियों से पाई-पाई वसूली जाएगी। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं शाम को मोदीजी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) को जाकर बताऊंगा कि छत्तीसगढ़ में तीन दिसंबर को कमल खिलने वाला है। शाह ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैंने अपने सार्वजनिक जीवन में घोटालों की इतनी बड़ी सूची नहीं देखी।
दो हजार करोड़ रुपये का शराब घोटाला
जिसके बाद उन्होंने एक बड़ी सूची को गिनाते हुए कहा कि दो हजार करोड़ रुपये का शराब घोटाला, पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक का कोयला घोटाला, जिसमें बघेल कार्यालय के अधिकारी जेल गए। प्रधानमंत्री अन्न योजना में घोटाला, पांच हजार करोड़ रुपये का महादेव एप (गेमिंग और सट्टेबाजी एप) घोटाला आदि का नाम लिया। भूपेश सरकार में न ओबीसी, न आदिवासी, न महिलाएं, न किसान, कोई भी खुश नहीं है। खुश है तो सिर्फ गांधी परिवार हैं।
अमित शाह ने उनको कका कह कर कटाक्ष किया
जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कांग्रेस सरकार को तीस टका, भूपेश कका (बघेल की 30 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार) करार दिया। दरअसल, भूपेश बघेल को कका कहा जाता हैं, इसी बजह से अमित शाह ने उनको कका कह कर कटाक्ष किया हैं। बिरनपुर में भूपेश सरकार ने कराई उन्मादी हिंसा शाह ने बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भूपेश सरकार ने भुवनेश्वर साहू को उन्मादी हिंसा कराकर मार डाला।
Read more: आज है नवरात्रि का तीसरा दिन, जानें क्या हैं पूजा विधि, और मंत्र..
मित शाह ने सभा से सवाल पूछते हुए कहा
उसकी शहादत बेकार नहीं जाएगी। अमित शाह ने सभा से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या वे चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ सांप्रदायिक दंगों का केंद्र बने। बता दें कि भाजपा ने बिरनपुर हिंसा में मारे गए भुनेश्वर के पिता ईश्वर साहू को साजा विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है। उधर, इस बयान को आपत्तिजनक बताते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने अमित शाह पर कार्रवाई की मांग की है।