इजरायल और हमास के युद्ध के दौरान अब इजरायल ने भारत से मांग कर डाली है, इजरायल ने भारत से हमास को आतंकी संगठन घोषित करने के लिए कहा है।
Israel India News: भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने बुधवार को कहा कि भारत के लिए समय आ गया है, कि वह अन्य कई देशों की तरह हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करे। इजरायली राजदूत ने पत्रकारों से बातचीत में हमास के खिलाफ आतकंवाद-रोधी अभियानों में इजरायल का समर्थन करने के लिए भारत के प्रति आभार भी प्रकट किया। गिलोन ने कहा कि इजराइल ने सात अक्टूबर को हुए बर्बर हमले के बाद संबंधित भारतीय प्राधिकारियों से हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करने का आग्रह किया है। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले को पहले भी उठाया जा चुका है।
पीएम मोदी की तारीफ…
गिलोन ने कहा, ‘हमारे लिए महत्वपूर्ण देश हमारे साथ हैं। ये दुनिया के लोकतंत्र हैं। ऐसा कहने के बाद…मुझे लगता है कि भारत द्वारा हमास को आतंकवादी संगठन के रूप में घोषित करने का समय आ गया है।’ इजरायली राजदूत ने कहा कि अमेरिका, कनाडा सहित कई देश और यूरोपीय संघ पहले ही हमास को आतंकवादी संगठन घोषित कर चुका है। गिलोन ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन शुरुआती वैश्विक नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने आतंकवादी हमले की निंदा की। भारत दुनिया में एक बहुत ही महत्वपूर्ण नैतिक पहचान वाला देश है और हमारे लिए महत्वपूर्ण देश हमारे साथ हैं।’इजरायल-फिलिस्तीन को लेकर भारत स्पष्ट।
इजरायल-फिलिस्तीन को लेकर भारत स्पष्ट…
दरअसल, जहां तक फिलिस्तीन की बात है तो भारत के फिलिस्तीन से अच्छे संबंध रहे हैं। हाल के समय में इजरायल से भी भारत की नजदीकी बढ़ी है। इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच संघर्ष को हल करने के लिए कई देशों और नेताओं का घोषित लक्ष्य ‘दो राष्ट्र समाधान’ रहा है। भारत भी इसी का पक्षधर रहा है। दो राष्ट्र समधान के तहत फिलिस्तीन को स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देने की बात है। लेकिन इन सबके बीच हमास का मामला बहुत ही पेचीदा। हमास लगातार आतंकियों की तरह व्यवहार कर रहा है लेकिन उसका दावा है कि वह फिलिस्तीन के हक की बात कर रहा है।
Read more: PAK vs AFG : अफगानिस्तान से हार के बाद रो पड़े बाबर आजम..
हमास को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध…
सात अक्टूबर को गाजा से हमास के चरमपंथियों ने इजराइल के खिलाफ जबरदस्त और विभिन्न मोर्चों से हमला कर दिया था, जिसके बाद से संघर्ष जारी है। इजराइल ने भी बदला लेने के इरादे से गाजा पर भीषण जवाबी हमला किया है। गिलोन ने कहा कि इजराइल के लिए यह पश्चिम एशिया में अस्तित्व बचाने का युद्ध है। उन्होंने कहा कि इजराइल हमास को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
क्या हमास आतंकी संगठन है?
भारत की यह नीति रही है कि वह फिलिस्तीन के हितों के लिए पारंपरिक रूप से मजबूत समर्थन देता रहेगा लेकिन वह इजरायल साथ भी अच्छे संबंधों को बरकरार रखेगा। हमास द्वारा किए गए हमले के बाद पीएम मोदी ने साफ शब्दों में इस हमले की निंदा की थी। मोदी ने जो बयान दिया था वो ये दिखाता है, कि भारत किसी आतंकी हमले की स्थिति में इजरायल के साथ खड़ा है। इसका मतलब यह भी हो सकता है, कि भारत हमास के अस्तित्व को ज्यादा दिन तक नहीं देख रहा है। वैसे भी अमेरिका समेत कई देश स्पष्ट कर चुके हैं, कि हमास आतंकी संगठन है।