बदायूं संवाददाता- मनोज कुमार
Badaun: बदायूं में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। घरेलू गैस सिलेंडर में चाय बनाते समय मकान की दूसरी मंजिल पर लगी आग में झुलसकर पिता समेत दो मासूम बेटों की जिन्दा जलकर दर्दनाक मौत हो गई, वहीं पत्नी व एक बेटा भी झुलस गए हैं। कोहराम व आग की लपटें देखकर पडोसियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजे हैं।
गैस चूल्हें पर बना रही थी चाय
पूरा मामला बदायूं के उझानी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गद्दी टोला का है जहां रात नौ बजे करीब किसान सुखबीर मौर्य की पत्नी मकान की दूसरी मंजिल पर गैस चूल्हे पर चाय बना रही थीं। इसी दौरान पाइप से गैस का रिसाव होने लगा और आग लग गई। सुखबीर की पत्नी त्रिवेणी कुछ समझ पातीं तब तक आग ने विराट रूप धारण कर लिया।
उसी कमरे में सुखबीर के तीनों बेटे भी खेल रहे थे लेकिन घबराई सुखबीर की पत्नी त्रिवेणी ने एक बेटे को बाहर लाते हुए शोर मचाया तो सुखबीर मौर्य आग के बीच ही अपने फंसे दो मासूम बेटों को निकालने दौड़ पड़े। जहां दोनों मासूम बेटों समेत सुखबीर की भी जिन्दा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। शोर सुनकर पडोसियों ने दौड़कर बमुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सुखबीर व दोनों मासूम बेटों की मौत हो चुकी थी।
Read More: Punjab: नशा मुक्त बनाने के लिए 35000 बच्चों के साथ अरदास करेंगे CM मान..
दरवाजे में फंस गया था सिलिंडर
इधर, सुखपाल ने दोनों बेटों गोपाल और यश को लेकर कमरे से भागने के बजाय जलते सिलिंडर को निकालने की कोशिश की। घरवालों के मुताबिक, वह जलते सिलिंडर को बाहर निकालकर आग को कमरे में फैलने से रोकना चाहते थे, ताकि ज्यादा नुकसान न हो। इसी मंशा से उन्होंने सिलिंडर को खींचकर बाहर की ओर धक्का दे दिया, लेकिन वह दरवाजे में इस तरह फंस गया कि किवाड़ भी आधे बंद हो गए।