संभल संवाददाता- मुबारक अली
Uttar Pradesh: यूपी सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं किसान नही कर रहे है। खेतों में पराली जलाने वाले मनमानी करने से नहीं चूक रहे है। 20 किसानों पर अब तक 2500 – 2500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। शासन के आदेश के अनुसार प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार चेतावनी देने के बाद खेतों में पराली जलाने वाले मनमानी करने से नहीं चूक रहे।
उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के तमाम ग्रामों में धान की फसल कटने के बाद किसान खेतों पराली जलाकर पलेवा कर रहे हैं। इसी तरह जनपद संभल के सदर कोतवाली इलाका बहजोई चंदौसी असमोली खेत में किसान द्वारा खड़े होकर पराली जलाने का मामला संज्ञान में आने पर सदर एसडीएम ने 20 किसानों पर अब तक 2500 – 2500 रुपए का जुर्माना लगया गया है।
Read more: भारत के दोबारा वीजा शुरू करने के फैसले को कनाडा ने बताया अच्छा संकेत
शासन कडे़ आदेश पराली जलाने पर होगी कार्यवाई
शासन का स्पष्ट आदेश है कि कोई भी व्यक्ति अपनी फसल काटने के बाद खेतों में पराली नहीं जलाएगा। यदि ऐसा करता है तो उस पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इसको लेकर लगातार जिला प्रशासन व कृषि विभाग के अधिकारी ग्राम प्रधानों और लेखपालों की बैठक बुलाकर चेतावनी देते रहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति पराली जलाता है तो उसकी रिपोर्ट दी जाए ताकि उसके ऊपर जुर्माना किया जा सके।
एसडीएम ने लगाया जुर्माना
इसके साथ ही उन्होंने पराली जलाने से होने वाले नुकसान के प्रति आगाह करते हुए एक बार फिर किसानों को पराली न जलाने की हिदायत दी है। एसडीएम ने कड़े निर्देश देते हुए हिदायत दी है कि अगर इस तरह से पराली जलाने का मामला संज्ञान में आता है ढाई हजार से 20000 तक रुपए का जुर्माना बस हुआ जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से पारली न जलाकर उसको खेतों में जुताई करवाना चाहिए। ताकि वह पराली खेतो की मिट्टी में मिलकर अच्छी खाद बनकर तैयार हो जाएगी।