संवाददाता अलीगढ़- नितेश महेश्वरी
अलीगढ़: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई जा रही योजना हर घर चल अभियान अब पाताल लोक में लुप्त नजर आ रही है यही कारण है अलीगढ़ में बूंद बूंद को लोग तरसते हुए नजर आ रहे है। जहां एक ओर जगह-जगह हर घर जल अभियान के तहत पानी की टंकियां लगाई जा रही है। पानी की पाइपलाइन को बिछाने का काम किया जा रहा है जिससे हर घर जल पहुंचा जा सके लेकिन जमीन स्तर पर यह सारे अभियान धराशाई होती नजर आरहे आज भी लंबे समय से चली आ रही शिकायत का नगर आयुक्त के द्वारा जब निरीक्षण किया तो सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त पाई गई इस दौरान उनके द्वारा अधीनस्थों को जमकर फटकार लगाइ है,
बूंद- बूंद पानी को तरस रहे लोग
दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के शाहजमल क्षेत्र में स्थित वार्ड नंबर 83 का है जहां लगभग 6 महीने से लोग पानी की बूंद बूंद के लिए तरसते हुए नजर आ रहे है। स्थानीय लोगों के द्वारा लंबे समय से इसकी शिकायत की जा रही है। अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है जिस जगह पानी आ रहा है तो वहां गंदा आ रहा है कुछ जगह पर पानी ही नहीं आ रहा। जिसको लेकर जनता आक्रोशित है आज नगर आयुक्त अमित आसेरी के द्वारा जब मौके पर निरीक्षण किया तो हालत पूरे तरीके से गंभीर नजर आए।
raed more: भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे..
नगर आयुक्त ने अधीनस्थों को लगाई जमकर फटकार
जिसको लेकर नगर आयुक्त के द्वारा अधीनस्थों को जमकर फटकार लगाइ उनके द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया वार्ड नंबर 83 का उनके द्वारा निरीक्षण किया गया है कुछ कमियां मिली है उन्हें अधीनस्थों को जल्द पूरा करने के दिशा निर्देश दिए है। अब देखना यह होगा लंबे समय से पानी को तरस रही जनता को क्या पानी के दीदार हो पाएंगे या फिर नहीं यह तो आने वाला वक्त बताएगा। फिलहाल जनता पूरे तरीके से आक्रोशित नजर आ रही है अब देखना होगा जनता की मांगों को नगर है आयुक्त पूरा कर पाएंगे या फिर नहीं।