Buxar Train Accident : बिहार के बक्सर और आरा स्टेशन के बीच रघुनाथपुर स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बेपटरी हो गई,ये ट्रेन आनंद विहार से आ रही थी जिसकी छह बोगियां पलट गईं,हादसा इतना भयवा था की जिसने ये मंजर देखा वो स्तब्ध रह गया, वहीं जानकारी के अनुसार, आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 21 बोगियां बेपटरी हो गई। वहीं बिहार के बक्सर जिले में 11 अक्टबूर बुधवार की रात हुए ट्रेन हादसे को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। जिसमें बताया जा रहा है कि किस वजह से ट्रेन हादसा हुआ है।नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस’ के सभी डिब्बों के बेपटरी होने की संभावित वजह पटरियों में खामी थी।
Read more :आज का राशिफल: 13-october-2023 , aaj-ka-rashifal- 13-10-2023
सूत्रों के मुताबिक- बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक बुधवार रात में हुए इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 100 लोग घायल हुए हैं।
Read more :सीएचसी अधीक्षक के सामने एएनएम कर रही डांस..
ट्रेन के गार्ड विजय कुमार ने बताया कि..
रेलवे के अन्य अधिकारियों ने रेखांकित किया कि ट्रेन जब अधिक गति से चल रही थी तभी ब्रेक लगाकर उसे अचानक रोकने की कोशिश की गई। इस हादसे की शिकार ट्रेन के गार्ड विजय कुमार ने बताया कि उन्होंने महसूस किया कि अचानक ब्रेक लगाया गया, जिसके बाद झटके महसूस हुए। मामूली रूप से घायल कुमार ने बताया, ‘‘मैं अपना कागजी काम कर रहा था तभी महसूस हुआ कि चालक ने अचानक ब्रेक लगाया है।इसके बाद कुछ झटके महसूस हुए और मैं बेहोश हो गया। बाद में मैं खुद को नजदीक खेत में पाया और गांव वाले मेरे चेहरे पर पानी के छींटे मार रहे थे।
Read more :इजरायल से 212 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा विमान..
सीपीआरओ ने बताया कि..
मामूली रूप से घायल हुए कई लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सीपीआरओ ने बताया कि इन यात्रियों को एक विशेष ट्रेन में बिठाया गया, जो गंतव्य स्टेशन के लिए रवाना हुई। सीपीआरओ ने कहा, ‘‘चिकित्सकों की सलाह के आधार पर, हम बिहार और पश्चिम बंगाल के दूर-दराज के इलाकों के यात्रियों को भी घर तक छोड़ने के लिए एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।