सुपौल संवाददाता- दीपक कुमार
Supaul: प्रतापगंज प्रखंड के सुखानगर पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन परिसर में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे पदाधिकारियों के आगमन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उन्हें पौधा देकर स्वागत किया। जनसंवाद में उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनों को ससमय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराना है।
विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का उठाएं लाभ
योजनाओं के क्रियान्वयन की समुचित जानकारी को उपलब्ध कराने को लेकर सरकार, जिला व प्रखंड प्रशासन दृढ़ रुप से संकल्पित है, उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के अंतर्गत चलाई जा रही महत्वपूर्ण विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। इसके लिए योजनाओं की जानकारी लेना जरुरी है।
हालांकि जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में लोगों के बीच जागरुकता कार्यक्रम की जानकारी दी जाती रही है। बावजूद इसके पदाधिकारी ने कहा कि विभिन्न विभागों के योजनाओं के क्रियान्वयन में जितना भागीदारी विभाग की है उतना ही भागीदारी आपकी भी है। यदि योजना में आपकी भागीदारी नहीं होगी तो उन योजनाओं को धरातल पर नहीं उतार सकते हैं।
Read More: पुलिस ने किया एक बड़ा खुलासा, तीन महिलाओं समेत तीन युवक गिरफ्तार
सरकार की सभी योजनाओं पहुंचे लाभ
Read More: पुलिस ने किया एक बड़ा खुलासा, तीन महिलाओं समेत तीन युवक गिरफ्तार
ऐसे में सरकार की सभी योजनाओं का पात्र लाभूक लाभ लें। इतना ही नहीं पदाधिकारी ने आमजनों से भी योजना के क्रियान्वयन में हो रही कठिनाईयों का फीडबैक लिया। मौजूद पदाधिकारियों ने अपने -अपने विभाग की योजनाओं की अपडेट को उपलब्ध कराया। वहीं आमजनों ने भी योजना के संदर्भ में अपनी कठिनाईयों को दर्शाया। उपस्थित जनमानस ने जनसंवाद के इस कार्यक्रम को जमकर सराहा इसके साथ मौके पर अन्या लोग मौजूद रहे।