Rajasthan assembly elections 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे उम्मीदवारों की सूची जारी हो रही है। बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनितिक दल अपने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे है। जेसे की आपको पता ही होगा की राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख ऐलान भी हो चुकी है। ऐसे में कुछ दिन पहले ही BJP ने अपनी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, लेकिन वहीं Congress की बात करें तो राजस्थान चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवारों की सूची में देरी हो सकती है। इसकी वजह है, भी बताया जा रहा है।
Read more : Jhansi : नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे पर पार्षद गोली मारने की धमकी देने का आरोप..
बता दें कि सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने गहलोत के तीनों विश्वासपात्रों के नाम ‘पेंडिंग लिस्ट’ में डाल दिए हैं। बताया जा रहा है कि गौरतलब की बात यह है कि एआईसीसी सचिव धीरज गुर्जर का नाम भी पेंडिंग लिस्ट में रखा गया है। क्योंकि धीरज गुर्जर यूपी के प्रभारी हैं। उन्हें शीर्ष नेतृत्व का करीबी माना जाता है।
Read more : BPSC TRE Result 2023 OUT: प्राथमिक शिक्षक भर्ती का रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करे परिणाम
इन नेताओं के नाम हुए तय..
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट, रघु शर्मा और हरीश चौधरी जैसे दिग्गज नेताओं के नाम तय कर दिए गए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी नेताओं और मौजूदा विधायकों को टिकट देने के दबाब के बाद स्क्रीनिंग कमेटी ने पहली सूची में अधिकतर सिंगल नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे थे। उनमें न सिर्फ कांग्रेस विधायक बल्कि सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक और बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक भी शामिल थे।
Read more : Punjab: नशा मुक्त बनाने के लिए 35000 बच्चों के साथ अरदास करेंगे CM मान..
उम्मीदवारों की सूची में हो सकती देरी..
सूत्रों के मुताबिक गहलोत चाहते थे कि सभी विधायकों को टिकट दिए जाएं। स्क्रानिंग कमेटी ने भी करीब 15 मौजूदा विधायकों के कमजोर स्थिति को देखते हुए कल टिकट काटने की सिफारिश की थी। क्योंकि अभी मामला अटक गया है लिहाजा टिकट के दावेदार एक बार फिर से लॉबिंग करने में जुट गए हैं। वहीं सीईसी की बैठक के बाद दावेदार आज दिनभर सूची का इंतजार करते रहे, लेकिन शाम होते-होते हालात को देखते हुए साफ हो गया कि अभी इसमें समय और लगेगा।