विधानसभा चुनाव : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे है। वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर सारी राजनीतिक दल जोर शोर से तैयारियां में जुटे हुए हैं। बता दे कि सभी पार्टियों ने अपना अपना रणनीति बनाकर तैयार कर लिया है। वहीं चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी जारी है और तमाम दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी के साथ चुनावी वादे भी किए जा रहे हैं, इसी बिच मध्य प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी दल कांग्रेस मंगलवार को अपना ‘‘वचन पत्र’’ (घोषणा-पत्र) जारी करेगी, और पार्टी के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और एआईसीसी महासचिव रणदीप सुरजेवाला घोषणा-पत्र जारी करेंगे। मध्य प्रदेश में जाति जनगणना कराना कांग्रेस द्वारा किए गए प्रमुख चुनावी वादों में से एक है।
Read more : भा.कि.यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की बैठक , जिलाध्यक्ष को किया गया मनोनीत..
Read more : गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे..
प्रियंका ने नई घोषणा करते हुए कहा कि..
बता दें कि मेहज कुछ दिन पहले एक रैली के दौरान, प्रियंका गांधी वाद्रा ने सत्ता में आने पर छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की थी, जिसके तहत कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को प्रतिमाह 500 रुपये, कक्षा 9 और 10 के छात्रों को 1,000 रुपये और कक्षा 11 और 12वी के छात्रों को 1,500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। इसके साथ प्रियंका ने नई घोषणा करते हुए कहा कि पढ़ो और पढ़ाओ योजना के तहत पहली से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देंगे। इस दौरान मध्य प्रदेश की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
Read more : नालंदा में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प , जानें क्या है पूरा मामला..
Congress नेता ने कहा था कि..
अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण 27 प्रतिशत करेंगे, जाति आधारित जनगणना कराएंगे, जहां आदिवासी 50 प्रतिशत से ज्यादा हैं, वहां छठवीं अनुसूची लागू करेंगे, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के बैकलॉग के पद तत्काल भरेंगे, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर और गांव को मिलने वाली राशि बराबर करेंगे।
Read more : OPS 2023: मध्य प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों को मिलेगा ‘पुरानी पेंशन योजना’ का लाभ
कब से कब तक है विधानसभा चुनाव?
आपके जानकारी के लिए बता दे कि विधानसभा चुनाव को लेकर सियासि बयानबाजी जारी है। वहीं 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है। यह चुनाव इस साल के अंतिम में होनें है। बता दें कि मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा, वहीं छत्तीसगढ़ में 2 चरणों 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग होगी, इसके साथ 25 नवंबर को राजस्थान और 30 नवंबर को तेलंगाना में वोट डाले जाएंगे, और सभी 5 राज्यों में नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। मध्यप्रदेश में अभी बीजेपी सत्ता पर काबिज है, तो वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। तेलंगाना में केसीआर की पार्टी बीआरएस सत्ता में है, तो वहीं, मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है।