Bihar STET Answer Key 2023: बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता (बीएसईबी) परीक्षा – 2023 के लिए चार विषयों की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। प्रोविजनल उत्तर- कुंजी पर उम्मीदवार 20 सितंबर तक आपात्ति दर्ज करा सकते है। जल्द ही परिणाम इस माह घोषित होने की संभावना है। इस परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था वे ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। अगर उम्मीदवार किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होंगे तो वो 20 सितंबर तक Answer-key पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
दो पालियों में आयोजित हुई परीक्षा
बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता (बीएसईबी) परीक्षा-2023 का आयोजन दो पालियों में किया गया था। जिन विषयों की उत्तर कुंजी अपलोड की गई है उनमें भौतिकी (214), राजनीति विज्ञान (219), समाजशास्त्र (220) और गृह विज्ञान (224) शामिल हैं। बोर्ड ने उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट भी अपलोड कर दी है। जारी प्रोविजनल उत्तर- कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने वाले उम्मीदवारों को प्रति आपत्ति निर्धारित 50 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं। अगर अभ्यर्थी उत्तर कुंजी में दिए किसी उत्तर से असंतुष्ट होते हैं तो वे 20 सितंबर 2023 शाम 4 बजे तक उस पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
बता दें कि बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता बोर्ड ने 17 और 15 सितंबर को पेपर 1 के लिए प्रोविजनल उत्तर- कुंजी जारी की थी, जिसमें नृत्य (कोड 116) और शारीरिक शिक्षा (कोड 113), और दर्शनशास्त्र (कोड 222) का पेपर शामिल था।
READ MORE: दर्जनों लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर कर चुका है लाखों की ठगी..
इस माह जारी हो सकता है रिजल्ट
एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संभावना जताई जा रही है कि बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता (बीएसईबी) परीक्षा-2023 का परिणाम इसी माह की आखिरी तारीख तक घोषित हो सकता है, हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से नतीजे जारी करने की कोई आधिकारिक डेट नहीं साझा की गई है।
बिहार एसटीईटी पास करने के लिए निर्धारित अंक
बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता (बीएसईबी) परीक्षा-2023 के लिए उम्मीदवारों को लेकर बोर्ड की तरफ से सभी वर्गों के लिए अंक निर्धारित किए गए है। बिहार एसटीईटी पास करने के लिए सामान्य वर्ग को 50 फीसदी, ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग को 45 फीसदी, एससी/एसटी को 40 फीसदी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी 30 फीसदी नंबर प्राप्त करने होंगे। इससे कम अंक पाने वाले अभ्यर्थी फेल माने जाएगें।
READ MORE: चुनाव जीतना पांच साल की नौकरी के समान, फिर इतना संघर्ष क्यों?
ऐसे करें आवेदन
- आपत्ति दर्ज करने से पहले नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
- उम्मीदवार बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com/Grievance/Glogin पर जाएं।
- रोल नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- उसके बाद उस आपत्ति दर्ज कराने के लिंक पर क्लिक करें।
- अब जिस प्रश्न पर आपत्ति हो दर्ज कराए और शुल्क जमा करें।
- अब एक बार चेक करें और सबमिट करें।