AUS vs PAK World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 मैंचो की शुरुआत हो चुकी है। वर्ल्डकप 2023 के मैचों की शुरुआत अभी कुछी दिन हुए है। इस साल वर्ल्डकप 2023 मैचों की मेजबानी भारत को सौंपी गई है। अभी तक वर्ल्डकप 2023 के 17 मैच खेले जा चुके। आज शुक्रवार यानी 20 अक्टूबर 2023 को 18वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान टीम का आमना- सामना बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।
विश्वकप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 3 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 1 मैच में जीत और दो मैचों मे हार का सामना करना पड़ा। वहीं पाकिस्तान की टीम ने भी 3 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें 2 मुकाबले में जीत मिली है और 1 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। दोनो टीमें आज और भारतीय टीम आज बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉप-4 में जगह बनाने के लिए मैच जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे।
Read More: किडनी के मरीजों के लिए खुलेंगी डायलिसिस यूनिट
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बींच विश्वकप 2023 का आज 18वां मुकाबला आज बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम मे खेला जाएगा। इस मैदान पर लाल मिट्टी की पिच देखने को मिलेगी। बेंगलुरु स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल साबित होती है। बल्लेबाज इस पिच पर खुलकर रन बनाते हैं। छोटी बाउंड्री होने की वजह से जमकर चौके-छक्के भी लगते हैं। वहीं जैसे-जैसे खेल आगे चलता है, फिर स्पिनर्स भी गेम में आ जाते हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाजों को भी शुरुआत में थोड़ी मदद मिलती है।
अब तक बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुल 38 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 14 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं जबकि 20 मैच दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने। यहां पर टीम चेज करना ज्यादा पसंद करती हैं। ऐसे में जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करने को देख सकता है। पहली पारी का औसत स्कोर इस पिच पर 232 है जबकि दूसरी पारी का 215 है।
Read More: ब्रिटिश PM ऋषि सुनक इजराइल के दौरे पर पहुंचे, नेतन्याहू से करेंगे मुलाकात
विश्वकप 2023 की स्वाइड टीमें
ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवनः
पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्क्स स्टोयनिस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड, सीन एबट, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी और कैमरन ग्रीन।
पाकिस्तान टीम की प्लेइंग इलेवनः
बाबर आजम (कप्तान) अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नावाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, सलमान अगा, फखर जमां, उसामा मीर और मोहम्मद वसीम।