मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव: विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक ओर सभी दल अपनी अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं वही दूसरी ओर INDIA गठबंधन में दरार देखने को मिल रही हैं। वहीं कांग्रेस ने अपनी उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, जिसके बाद अब सपा ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी हैं।
Read more: इस नवरात्रि घर पर बनाएं नारियल की खीर
सपा ने 9 टिकटों की घोषणा की
बता दे कि नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में थोड़ी सी आ गई हैं। जिसके चलते पहले कांग्रेस ने एमपी के लिए 144 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की फिर शाम को सपा ने भी 9 टिकटों की घोषणा कर दी। इस वजस से ऐसा माना जा रहा हैं कि
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में बात नहीं बन पाई हैं।
कोआर्डिनेशन कमेटी की दिल्ली में बैठक हुई
आपको बता दे कि INDIA गठबंधन की कोआर्डिनेशन कमेटी की दिल्ली में बैठक हुई थी। वहीं इस बैठक में इस बात पर सहमति बनी थी कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए। लेकिन कमेटी की मीटिंग में कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सांसद जावेद अली खान को भरोसा दिया कि वे उनकी बात पार्टी हाईकमान के सामने रखेंगे।
Read more: गैस सिलेंडर में लगी आग, पिता समेत दो बेटों की जिन्दा जलकर मौत
रामगोपाल यादव को सीटों के बंटवारे पर बातचीत
कुछ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पता चला कि कमलनाथ इस बार समाजवादी पार्टी के लिए सीट छोड़ने को तैयार नहीं हैं। कांग्रेस की तरफ से एमपी के प्रभारी रणदीप सूरजेवाला और समाजवादी पार्टी से सांसद रामगोपाल यादव को सीटों के बंटवारे पर बातचीत की जिम्मेदारी दी गई, लेकिन नतीजा ये रहा कि दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुकी हैं।