अलीगढ़ संवाददाता : नितेश महेश्वरी
अलीगढ़ : अलीगढ़ के एएमयू हॉस्टल में लगातार जहरीले नाग छात्रों को अपना शिकार बनाते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके चलते हर रोज घटना सामने आ रही है। छात्रों के द्वारा आरोप लगाते हुए बताया गया लंबे समय से एएमयू परिसर में जहरीले नागों के कारण कई छात्र उनका शिकार बन चुके हैं ,लेकिन जहरीले नागों को लेकर एएमयू प्रशासन के द्वारा कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई यही कारण है। आज भी एक छात्र को जहरीले नाग ने डस लिया जो की जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ता हुआ नजर आ रहा है। जिसको लेकर छात्रों के द्वारा धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है ।शाथ ही एएमयू प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
Read more : रोजगार मेले में 2015 लोगों को मिली जॉब ऑफर..
Read more : Rahul Gandhi ने स्वर्ण मंदिर पहुंच टेका मत्था, देखे तस्वीरें..
छात्रों का कहना है..
दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अल्लामा हॉस्टल का है , जहां पर हर रोज जहरीले नागों का प्रकोप बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। जिसके चलते बीते दिनों हॉस्टल में छात्रों को अपना शिकार बनाते हुए काले नाग हॉस्टल में टहलते हुए नजर आ रहे थे कई बार शिकायत की गई लेकिन लंबे समय से आज तक कोई कार्यवाही नही हुई जिसको लेकर बीती रात अल्लामा हॉस्टल में रहने वाले छात्र हमजला इस्लाम को काले नाग ने डस लिया जिसको आनंन फानन में जीएमसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। छात्रों का कहना है।
Read more : सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन, ट्रैक्टर के रौंदने पर भाई-बहन ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
छात्रों के द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा..
डॉक्टरों की लापरवाही के चलते कई घंटों तक उसका इलाज नहीं किया गया , जिसके बाद आनंद फानन में उसे रेफर कराया गया। जहां उसकी हालत काफी नाजुक बनी गई है, जिसको लेकर छात्रों में आक्रोश व्याप्त है छात्रों के द्वारा एएमयू परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू करते हुए एएमयू प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। छात्रों का कहना है कई दिन पहले भी हॉस्टल में सांप निकले थे लेकिन शिकायत के बावजूद कोई निस्तारण नहीं हुआ छात्रों की मांग है जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे छात्र के खर्च की जिम्मेदारी एएमयू प्रशासन के द्वारा ली जाए साथ ही छात्रों को काले नागों से निजात दिलाई जाए अगर ऐसा नहीं हुआ तो छात्रों के द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।