Bihar: भारत के किसी भी राज्य में जब भी राज्यपाल को संबोधन किया जाता है, तो उन्हें महामहिम नाम से बुलाया जाता है। ऐसे में बिहार से एक ऐसी खबर सानमे आई है। जिसमें कि बिहार के राज्यपाल को अब महामहिम के नाम से नहीं बुलाए जाएगा, क्योंकि राज्यपाल सचिवालय की तरफ से एक पत्र जारी कर कहा गया है जिसमें कहा गया हैं कि संबोधन में राज्यपाल को लेकर महामहिम शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। लेकिन बिहार के राज्यपाल को महामहिम के स्थान पर माननीय से संबोधन किया जाएगा।
Read more: इस बार नवरात्रि में कुछ इस तरह करें देवी माँ का श्रृगांर
राज्यपाल को किया जाएगा श्री मान से संबोधन
बिहार से पहले उत्तर प्रदेश में राज्यपाल के लिए ‘महामहिम’ शब्द की जगह ‘माननीय राज्यपाल’ या ‘राज्यपाल महोदय’ शब्द का इस्तेमाल किए जाने का फैसला किया गया था। साथ ही सचिवालय के तरफ से यह कहा गया कि राजपाल्य को हमेशा श्रीमान, इत्यादि शब्दों का प्रयोग किया जाएगा। साथ ही कभी भी राज्य के अंतर्गत होने वाले समारोहों में तथा राज्य के महानुभावों व राज्यपाल महोदय के बीच होने वाले परस्पर वार्तालाप में महामहिम या हिज एक्सीलेंसी शब्द का प्रयोग नहीं किया जाएगा।
विशेष परिस्थिति में ही महामहिम शब्द का प्रयोग
आपको बता दें कि जो पत्र जारी कर कहां गया कि बिहार के राज्यपाल को माननीय राज्यपाल के नाम से संबोधन किया जाएगा। वहीं उनके नाम के आगे श्री मान या श्री मती के नाम से संबोघित किया जाएगा। पत्र में ये भी कहा गया है कि किसी विशेष परिस्थिति में ही राज्यपाल के लिए महामहिम का इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन अब सरकारी टिप्पणी में उन्हें माननीय ही कहा जाएगा। वहीं, केवल हिंदी ही नहीं बल्कि इंग्लिश में भी “His Excellecncy” की जगह ‘Hon’ble’ शब्द का प्रयोग किया जाएगा।