Abhijeet Bhattacharya: बॉलीवुड के मशहुर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य आज अपना 65 वां जन्मदिन मना रहे है। अभिजीत भट्टचार्य का जन्म 30 अक्टूबर 1958 में उत्तर प्रदेश में कानपुर के बंगाली परिवार में हुआ था। आज के समय अभिजीत भट्टाचार्य किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है। यह अपने पूरे करियर में लगभग 6 हजार से अधिक गाने गा चुके है। अभिजीत एक समय पर कई सुपरस्टार्स की आवाज हुआ करते थे। अभिजीत भट्टाचार्य “वादा रहा समन” गाना गाकर सुपरहिट हो गए थे। आइए जानें इनके बारें ।
1983 में गाया बॉलीवुड का पहला गाना…
अभिजीत 90 के दशक में एक से बढ़कर एक गाने गाए है। इनका गानें के प्रति बचपन से ही काफी लगाव था। इन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई कानपुर से की थी, और गाने का शौक होने के कारण वह मुबंई जाने का फैसला किया। अभिजीत अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करके मुंबई चले गए, करीब 2 साल से ज्यादा मेहनत करने के बाद अभिजीत भट्टाचार्य को 1983 में हिंदी फिल्मों में गाने का मौका मिला। इनका पहला गाना ” प्रेम दुत आया ” गाना था। फिर अभिजीत ने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा और बॉलीवु़ड की कई शानदार फिल्मों के लिए गाने गाए।
शाहरुख की फिल्मों में गाया सबसे ज्यादा गाना…
आपको बता दें कि जब 90 के दशक में जब कुमार सानू का और उदित नारायण का बोल बाला था तब उस वक्त अभिजीत ने अक्षय कुमार की खिलाड़ी फिल्म में “वादा रहा सनम “गाना गाया जो बहुत सुपर हिट हुआ था। फिर इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने गाए। एक समय ऐसा था, जब अभिजीत सबसे ज्यादा फीस लेने वाले गायक बने। अभिजीत भट्टाचार्य ने सबसे ज्यादा शाहरुख खान की फिल्मों के लिए गाने गाए हैं। उन्होंने शाहरुख खान की ‘अंजाम’ फिल्म का गाना ‘बड़ी मुश्किल है खोया मेरा दिल है’ गाया था, जो काफी हिट साबित हुआ। इसके बाद उन्हें शाहरुख खान की आवाज कहा जाने लगा था।
Read more: नवंबर में छुट्टियों की भरमार, यहां देखे लिस्ट…
काम के साथ विवादों में भी घिरे गए अभिजीत…
अभिजीत भट्टाचार्य को शाहरुख खान की आवाज कहा जानें लगा था, क्योंकि अभिजीत सबसे ज्यादा शाहरुख खान की फिल्मों में गाना गाए थे। जैसे कि फिल्म ‘यस बॉस’, ‘जोश’, ‘बादशाह’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘चलते-चलते’ और ‘मैं हूं ना’ सहित कई फिल्मों के लिए गाने गाए थे। आपको बतलाते चलें कि ‘यस बॉस’ के ‘मैं कोई ऐसा गीत गाऊं’ गाने के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट मेल प्लेबैक अवॉर्ड मिला था। अभिजीत अपने गानों के साथ कई विवादित बयानों में भी शामिल हुए है।
बता दें कि जब सलमान खान के द्वारा हुआ हादसा जिसे की हिट एंड रन केस केस का नाम दिया गया था। उसे अभिजीत भट्टाचार्य सपोर्ट करते हुए कहा कि कुत्ता रोड पर सोएगा तो कुत्ते की मौत मरेगा, सड़कें गरीब के बाप की नहीं हैं। मैं एक साल तक बेघर रहा, लेकिन कभी सड़क पर नहीं सोया।’ अभिजीत भट्टाचार्य को अपने इस बयान की वजह से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।