Natasha Stankovic: टी20 विश्व विजेता (T20 World Cup) 2024 टीम का हिस्सा रहे इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) की निजी जिंदगी को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं.दोनों ने लंबे समय से सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर नहीं की है जिसके चलते ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि,दोनों के बीच कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है…हाल ही में नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिससे इन अफवाहों को और तेजी मिल गई है।
Read More: Rajasthan सरकार में किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा,CM भजनलाल को लिखा पत्र
नताशा ने पोस्ट किया वीडियो

एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) ने बुधवार को क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के साथ अपनी शादी को लेकर चल रही अनबन की अटकलों को फिर से बढ़ावा दे दिया है. नताशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो पोस्ट किया है जो इस ओर इशारा करता है.टीम इंडिया की टी-20 विश्व कप जीत के बाद भी नताशा ने हार्दिक के लिए कोई पोस्ट नहीं किया था जिसके बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई थी.इस मामले में नताशा और हार्दिक (Hardik Pandya) दोनों ही ने अब तक चुप्पी साध रखी है।
नताशा कार में बाइबल लेकर गईं

नताशा (Natasha Stankovic) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करती रहती हैं जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देता है. नताशा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ये कह रही हैं…..”मैं आज कुछ ऐसा पढ़कर बेहद उत्साहित हो गई जिसे मुझे सुनने की सबसे ज्यादा जरूरत थी.इसी कारण मैं अपने साथ कार में बाइबल लेकर आई हूँ.मैं इसे आप सभी के लिए पढ़ना चाहती हूँ।
“भूलिए मत ईश्वर हमेशा आपके साथ है”

इसमें लिखा है- ‘गॉड है जो तुम्हारे आगे चलता है और तुम्हारे साथ हमेशा रहेगा.वह तुम्हें कभी नहीं छोड़ेगा इसलिए आपको कभी डरना या निराश होना नहीं चाहिए.जब भी हम किसी खास परिस्थिति से गुजर रहे होते हैं तो हम अक्सर निराश और दुखी हो जाते हैं लेकिन ये भूलिए मत ईश्वर हमेशा आपके साथ है.वो इस बात से हैरान नहीं होता है कि,आप अभी किस दौर से गुजर रहे हैं क्योंकि उसके पास पहले से ही प्लान होता है।
फैंस ने किया जमकर ट्रोल

आपको बता दें कि,पहले भी जब नताशा (Natasha Stankovic) ने टीम इंडिया की जीत पर हार्दिक (Hardik Pandya) के लिए कोई पोस्ट नहीं किया था तो फैंस ने उनकी खामोशी पर सवाल उठाए थे.कई लोगों ने नताशा से कमेंट्स में पूछा था कि….वो विश्व कप जीत पर चुप क्यों हैं.एक यूजर ने लिखा था “हार्दिक ने विश्व कप जीता है…सराहना वाली पोस्ट कहाँ है?” वहीं, दूसरे ने पूछा था…. “आपने विश्व कप से जुड़ा कुछ भी पोस्ट क्यों नहीं किया?