NASA : नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) की ओर से पोस्ट की गई एक तस्वीर ने लोगों को हैरान कर दिया है। बता दे कि NASA ने मैसेंजर यान ने बुध ग्रह की तस्वीर साझा की है। वहीं अगर हम बुध की चमक की बात करें तो वो हिरे कि तरह चमक रहा है। वहीं कुछ इतना अलग और प्यारा नज़ारा दिख जाता है कि हम अपनी नज़रों हटा नहीं पाते हैं। खासतौर पर अगर ये चीड़ कोई ऐसी हो, जिसे हम आंखों से रोज़ाना देख नहीं पाते हों, तो वाकई हम इसमें खो जाते है। वहीं जब सोशल मीडिया पर NASA ने बुध ग्रह की तस्विर शेयर वहीं दुसरी तरफ लोगों का प्यारा- प्यारा रिएक्शन सामने आया है।
Read more : RPSC SO Recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
Messenger के जरिए बुध की तस्वीर खींची
NASA ने मैसेंजर Messenger के जरिए बुध की तस्वीर खींची है। बता दें कि यह बुध ग्रह की परिक्रमा लगा रहा है। वहीं इसने बुध की सतह पर चट्टानों की कई ऐंगल से तस्वीर ली है। इसका मकसद बुध की सतह, चुंबकीय क्षेत्र की जानकारी हासिल करनी थी। बता दे कि इसकी खास बात यह है कि NASA ने जब इस तस्वीर को साझा किया तब से लेकर अभी तक 1.2 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं।वहीं काफि अधिक कमेंट मिले हैं। उसके साथ एक यूजर ने लिखा कि मैं आसमान में जल रहा हूं। इसीलिए तो लोग मिस्टर मर्करी(mercury planet news) कहते हैं। एक दूसरे यूजर ने हीरे से संज्ञा दी और कहा कि बहुत ही आकर्षक ग्रह है।
Read more : Maharashtra के कातिल फैमिली’ की खौफनाक कहानी जानें..
करीब 1.2 मिलियन लाइक्स मिले
नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने बुध ग्रह की तस्विर शेयर की। बता दे कि ये 2 दिन पहले शेयर किया गया था।वहीं इस पर करीब 1.2 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं। इसके अलावा लोगों ने ढेरों सारे प्यारे- प्यारे कमेंट्स करके इस तस्वीर की तारीफ भी की है। वहीं एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा – बहुत ही सुंदर। दूसरे ने लिखा – बिल्कुल हीरे की तरह है ये। एक यूज़र ने तो लिखा कि ये हमारा सबसे पसंदीदा ग्रह है।
Read more : PM Modi: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का दौरा आज, 57,000 करोड़ रुपये की देंगे सौगात
NASA ने ज्यादा समझाने के लिए कैप्शन लिखा
वहीं इस तस्वीर के साथ ही NASA ने ज्यादा समझाने के लिए लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है। इसमें उन्होनें लिखा है – “पृथ्वी के चंद्रमा से थोड़ा बड़ा, बुध सौर मंडल का सबसे छोटा ग्रह है। ये औसतन 36 मिलियन मील दूर सूर्य के सबसे करीब बुध ग्रह है। वहीं बुध सबसे छोटा ग्रह होने के साथ सबसे तेज़ भी है, अपनी कक्षा में लगभग ये 29 मील प्रति सेकंड की गति से यात्रा करता है। बुध पर एक साल धरती के केवल 88 दिनों के बराबर है।