इंदौर पहुंचे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर हमला किया है। MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर कन्हैया कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाओं पर कथित रूप से सबसे ज्यादा अत्याचार होते हैं।
इंदौर: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव है। इससे पहले दोनों ही पार्टी के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर रविवार को निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं पर कथित रूप से सबसे ज्यादा अत्याचार होते हैं, लेकिन गृह मंत्री की दिलचस्पी यह देखने में रहती है कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण फिल्मों में कैसे कपड़े पहनती हैं।
बीजेपी ने लगाया कांग्रेस पर आरोप…
गौरतलब है कि हाल ही में महाकाल की सवारी के दौरान कई तरीके की हिंसा की खबरें आई थीं। विशेष समुदाय के कुछ लोगों पर शिवभक्तों पर थूकने के आरोप लगे थे, तो वहीं एक युवक ने धमकी देने के लहजे में ये तक कहा दिया था कि ‘निकाल कर दिखाओ महाकाल की सवारी।’ यहां तक कि महिला के साथ मारपीट की भी खबरें आई थीं। बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस नेताओं ने इसपर एक अक्षर नहीं बोला और कांग्रेस के नेता जलाभिषेक कर झूठी शिव भक्ति दिखाते हैं।
Read more: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागपुर में जन्म प्रमाण पत्र के नाम अवैध वसूली..
गलत हूं तो गृहमंत्री जेल में डाल दें : कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार ने गृहमंत्री अमित शाह और नरोत्तम मिश्रा को चैलेंज करते हुए कहा कि हम सच बोलते हैं और सच के लिए लड़ते हैं। दोनों गृह मंत्री आज इंदौर में हैं। अगर मैं गलत हूं तो हमें जेल में डालें। बिना मतलब के बयान देकर लोगों को गुमराह न करें।
दरअसल, मिश्रा ने शाहरूख खान और पादुकोण स्टारर फिल्म पठान के 25 जनवरी को परदे पर उतरने से पहले इस उसके शीर्षक के साथ ही उसके एक गाने बेशरम रंग में खान और पादुकोण के कपड़ों के रंगों पर गहरी आपत्ति जताई थी। गृह मंत्री ने चेतावनी भी दी थी कि अगर निर्माता-निर्देशक ने इस फिल्म में सुधार नहीं किए, तो राज्य सरकार विचार करेगी कि फिल्म को प्रदर्शन की अनुमति दी जाए या नहीं।