Madhya Pradesh: हर साल देश में 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर का जन्मदिवस पूरे उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस कड़ी में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मुख्य कार्यक्रम फूलबाग चौराहे पर स्थित अंबेडकर प्रतिमा किया जा रहा है। इस अवसर पर तमाम सारे राजनीतिक दलों के लोग बाबा साहब को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने सुबह से ही बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
Read More: कौशांबी पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज,BJP के संकल्प पत्र पर साधा निशाना
ये लोग रहे मौजूद..
मध्य प्रदेश विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, क्षेत्रीय सांसद विवेक शेजवलकर, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभात झा सहित कई राजनैतिक, सामाजिक व अन्य क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां शामिल हैं। इस मौके पर राजनेता बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनका स्मरण कर रहे हैं। आलम ये है कि बाबा साहब अम्बेडकर को नमन करने लोगों का तांता लगा हुआ है। लोग कतारबद्ध होकर संविधान निर्माता को पूरे श्रद्धाभाव से याद कर रहे हैं।
नरेंद्र सिंह तोमर ने क्या कहा ?
पुष्पांजलि देने के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा पूरे देश में बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती जगह जगह मनाई जा रही है। बाबा साहेब देश की ऐसी हुतात्मा हैं जिन्होंने देश के विकास में और देश का संविधान बनाने में जो योगदान दिया है, वह अविस्मरणीय है। तोमर का कहना है कि बाबा साहेब ने जो संविधान बनाया है, वो कल भी प्रसांगिक था, आज भी प्रसांगिक है और सदियों तक प्रासांगिक रहेगा। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जगह-जगह बाबा साहब को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं, और इस अवसर पर मैं भी बाबा साहब के चरणों में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं और ईश्वर से कामना करता हूं कि बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने की हमको शक्ति प्रदान करें।
Read More: ‘न पुरानी गारंटियों की जवाबदेही,केवल खोखले शब्दों की हेराफेरी’Congress का BJP पर वार